सूरत

Surat News; स्कूल ऑटो को रोक कर पुलिस ने गिनती की तो निकले 20 बच्चे

वीडियो वायरल होने पर लोगों में आश्चर्य

सूरतSep 20, 2019 / 11:57 am

Sandip Kumar N Pateel

Surat News; स्कूल ऑटो को रोक कर पुलिस ने गिनती की तो निकले 20 बच्चे

सूरत. नए ट्रैफिक नियमों को लेकर वाहन चालकों में खौफ देखने को मिल रहा है, तभी सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक ऑटो चालक के वीडियो ने प्रशासन और लोगों को आश्चर्य में डाल दिया है। ऑटो को रोक कर जब पुलिस ने गिनती की तो 20 बच्चे उसमें सवार थे। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो चौक बाजार क्षेत्र का है।
New motor vehicle act; हेलमेट नहीं पहनने को लेकर युवक ने कोर्ट में कुछ ऐसा कहा कि जज साहब भी चौंक उठे

पुलिस ट्रैफिक उल्लंघन को लेकर चौक बाजार में कार्रवाई करने के लिए खड़ी थी, तभी यहां से गुजर रहे एक स्कूल ऑटो को पुलिस ने रोका और उसमे सवार बच्चों को एक-एक कर बाहर निकाला तो 20 बच्चे निकले। तीन सवारी वाले ऑटो में 20 बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसा गया था, यह देख पुलिस और अन्य लोग चौंक उठे। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ कार्रवाई की और उसे चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि स्कूल ऑटो में छह से आठ बच्चों को बैठने की मंजूरी दी गई है, लेकिन जिस तरह से इस ऑटो में 20 बच्चों को बैठाया गया था, इसे देख अभिभावक भी इसे लेकर गंभीर नहीं है। आरटीओ प्रशासन की ओर से बीते दिनों में ऑटो चालकों के खिलाफ अभियान चलाया था और कड़ी कार्रवाई भी की थी। इसके बावजूद ऑटो चालक धड़ल्ले से नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.