scriptसूरत में 288 को मिली छुट्टी, 278 भर्ती, कोरोना से 4 की मौत | 288 discharged in Surat, 278 admitted, 4 died from Corona | Patrika News
सूरत

सूरत में 288 को मिली छुट्टी, 278 भर्ती, कोरोना से 4 की मौत

– अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27,392, 907 की मौत
 

सूरतSep 25, 2020 / 10:07 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में 288 को मिली छुट्टी, 278 भर्ती, कोरोना से 4 की मौत

सूरत में 288 को मिली छुट्टी, 278 भर्ती, कोरोना से 4 की मौत

सूरत.

शहर और जिले में गुरुवार को 278 कोरोना पॉजिटिव मिले और 4 जने की मौत हुई है। इसमें शहर के अडाजन और पालनपुर जकातनाका निवासी दो वृद्धों की कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं जिले में दो जने की मृत्यु हुई हैं। इसके अलावा शहर में नए 176 और सूरत जिले में 102 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 288 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27,392 हो गई हैं। इसमें 907 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में नए जो 176 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें गुरुवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 46, रांदेर जोन में 28, वराछा-ए, सेंट्रल जोन में 17-17, वराछा-बी जोन में 16, कतारगाम जोन में 29, लिम्बायत जोन में 11, उधना जोन में 12 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 20,443 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 18,314 को छुट्टी दी गई हैं। गुरुवार को सूरत शहर में 185 और ग्रामीण क्षेत्र में 103 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 6949 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 5659 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

डॉक्टर, 2 व्यापारी, 6 छात्र और 7 बिजनसमैन पॉजिटिव

सुशील चिल्ड्रन अस्पताल के डॉक्टर, सायण हेल्थ सेंटर में असिस्टेंट ऑप्थलमोलॉज, मेडिकल स्टोर, कपड़ा, डाइंग, सायण में टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन के कर्मचारियों समेत 7 बिजनसमैन, 3 कपड़ा व्यापारी, 6 छात्र, 2 इंजीनियर, दो हीरा दलाल, हीरा श्रमिक, हीरा ऑफिस के कर्मचारी, दो एम्ब्रोयडरी वर्कर, ओएनजीसी कर्मचारी, ब्रोकर, टेक्सटाइल मार्केट कर्मचारी, जमीन दलाल, मलीबा कैम्पस के प्रोफेसर, एलआईसी एजेंट समेत भागल सीए ऑफिस कर्मचारी, कच्छ फुड एंड ड्रग विभाग कर्मचारी व फुटवेयर दुकानदार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / सूरत में 288 को मिली छुट्टी, 278 भर्ती, कोरोना से 4 की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो