scriptशहीदों के परिजनों के लिए 3.51 करोड़ का चैक | 3.51 crore check for kin of martyrs | Patrika News
सूरत

शहीदों के परिजनों के लिए 3.51 करोड़ का चैक

सुमुल डेयरी के चेयरमैन राजेश पाठक, सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के वाइस चेयरमैन संदीप देसाई तथा कृषि बोर्ड के चेयरमैन रमण जानी मौजूद थे

सूरतMar 08, 2019 / 09:06 pm

Pradeep Mishra

file

शहीदों के परिजनों के लिए 3.51 करोड़ का चैक

सूरत

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के लिए गांधीनगर में मुख्यमंत्री को 3.51 करोड़ रुपए का चेक सौंपा गया। इस मौके पर सुमुल डेयरी के चेयरमैन राजेश पाठक, सूरत डिस्ट्रिक्ट बैंक के वाइस चेयरमैन संदीप देसाई तथा कृषि बोर्ड के चेयरमैन रमण जानी मौजूद थे। दक्षिण गुजरात की सहकारी संस्थाओं ने सीआरपीएफ जवानों के परिजनों के सहायता के लिए सूरत-तापी कॉ.ऑपरेटिव रिलीफ फंड बनाया है। इसमें सुमुल डेयरी, सूरत डिस्ट्रिक्ट कॉ.ऑप. बैंक, शुगर फैक्ट्रियां, एपीएमसी मार्केट, दूध मंडलियां तथा सेवा मंडलियां शामिल हैं।
एनटीपीसी कवास में मनाया महिला दिवस पर प्रभात फेरी निकाली

सूरत
एनटीपीसी कवास में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सृष्टि वुमेन सेल ने प्रभात फेरी निकाली। इसमें बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी और आदित्यनगर टाउनशिप की महिलाएं शामिल हुईं। एनटीपीसी कवास में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आदित्यनगर टाउनशिप संगम क्लब में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नाटक का मंचन, व्याख्यान और पौधारोपण पौधारोपण हुआ।

Home / Surat / शहीदों के परिजनों के लिए 3.51 करोड़ का चैक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो