scriptसूरत जिले में कोरोना से 3 मौत, स्वस्थ होने वाले 2718 और नए 1071 पॉजिटिव | 3 deaths due to corona in Surat district, 2718 recovering and 1071 new | Patrika News
सूरत

सूरत जिले में कोरोना से 3 मौत, स्वस्थ होने वाले 2718 और नए 1071 पॉजिटिव

– सूरत में कुल पॉजिटिव 1,99,342, 2170 मौत

सूरतJan 28, 2022 / 10:40 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत जिले में कोरोना से 3 मौत, स्वस्थ होने वाले 2718 और नए 1071 पॉजिटिव

सूरत जिले में कोरोना से 3 मौत, स्वस्थ होने वाले 2718 और नए 1071 पॉजिटिव

सूरत.

शहर में शुक्रवार को एक और ग्रामीण क्षेत्र में 2 समेत कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सूरत में 2718 मरीज स्वस्थ हुए हैं और नए 1071 पॉजिटिव मिले हैं। इसमें शहर के 628 और ग्रामीण क्षेत्र में 443 मरीज शामिल हैं। शहर के स्कूल और कॉलेजों के 27 विद्यार्थी भी पॉजिटिव मिले हैं। सूरत में पहली लहर से अब तक कुल पॉजिटिव संख्या 1,99,342 हैं। इसमें से 2170 की मौत हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अठवा जोन में पिपलोद निवासी 87 वर्षीय वृद्धा को 20 जनवरी को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर महावीर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उन्हें डायबिटिज और हृदय की बीमारी भी थी। उनकी इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1658 हो गई हैं। शहर के न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में अब 89 पॉजिटिव भर्ती हैं। जिसमें 41 संक्रमित की हालत गंभीर हैं। शहर में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 7,855 हो गई है। इसमें अब 241 संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। शहर में शुक्रवार को 628 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। मनपा के अठवा जोन में 125, रांदेर जोन में 178, कतारगाम जोन में 57, उधना जोन में 54, सेंट्रल जोन में 19, वराछा-ए जोन में 75, वराछा-बी जोन में 54, लिंबायत जोन में 66 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने आकर कारीगर ने जान दी

सूरत. सचिन तलंगपुर रोड पर संचा कारखाने में काम करने वाले कारीगर ने सचिन-भेस्तान रेलवे लाइन पर गरीब रथ एक्सप्रेस के सामने आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के पहले कारीगर ने बैंगलोर निवासी चचेरे भाई को वीडियो कॉल कर कहा था कि- मुझे जीना नहीं है, मैं मरने जा रहा हूं। पुलिस के मुताबिक, सचिन जीआइडीसी तलंगपुर रोड पंचवटी सोसायटी निवासी सचीनाथ लक्ष्मण दास (30) संचा कारखाना में नौकरी करता था। उनके परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सचीनाथ गुरुवार रात को सचिन और भेस्तान रेलवे स्टेशन के बीच मुम्बई से दिल्ली जा रही गरीबरथ एक्सप्रेस के आने के समय रेलवे ट्रैक पर सोकर आत्महत्या कर ली। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Home / Surat / सूरत जिले में कोरोना से 3 मौत, स्वस्थ होने वाले 2718 और नए 1071 पॉजिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो