scriptसूरत-भागलपुर समेत 3 और स्पेशल ट्रेन | 3 more special trains including Surat-Bhagalpur | Patrika News
सूरत

सूरत-भागलपुर समेत 3 और स्पेशल ट्रेन

– बुकिंग 9 से 12 मई के बीच होगी शुरू

सूरतMay 10, 2021 / 10:38 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत-भागलपुर समेत 3 और स्पेशल ट्रेन

सूरत-भागलपुर समेत 3 और स्पेशल ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने सूरत-भागलपुर-रतलाम स्पेशल, मुंबई-गोरखपुर, बांद्रा-गाज़ीपुर सिटी-वलसाड के बीच तीन स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय किया है। इसके अलावा मुंबई-मंडुआडीह-दादर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित करने का भी निर्णय किया गया है। इन ट्रेनों में बुकिंग 9 से 12 मई के बीच शुरू होगी।
पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और मांग को पूरा करने के लिए तीन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन तथा एक ट्रेन के फेरों का विस्तार किया है। इसमें ट्रेन नंबर 09135 सूरत-भागलपुर स्पेशल बुधवार, 12 मई को सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और गुरुवार को रात 8.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी। 09136 भागलपुर-रतलाम स्पेशल गुरुवार, 13 मई को रात 11.30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और शनिवार को सुबह 7.45 बजे रतलाम पहुंचेगी। यह ट्रेन वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, फतुहा और किउल स्टेशनों पर रुकेगी। 09136 में भागलपुर और रतलाम स्टेशनों के बीच ट्रेन संख्या 09135 के समान हाल्ट होंगे। वापसी में यह ट्रेन रतलाम स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
दूसरी ट्रेन 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार, 14 मई को मुंबई सेंट्रल से रात 10.30 बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह 8.00 बजे मंडुआडीह पहुंचेगी। 09036 मंडुआडीह-दादर सुपरफास्ट स्पेशल रविवार, 16 मई को मंडुआडीह से शाम 5.00 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 4.45 बजे दादर पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर और स्लीपर क्लास कोच शामिल हैं। तीसरी ट्रेन 09193 मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल सोमवार, 10 मई और गुरुवार, 13 मई को मुंबई सेंट्रल से रात 11.00 बजे रवाना होगी और बुधवार और शनिवार को सुबह 9.05 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
09194 गोरखपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 12 मई और शनिवार, 15 मई को गोरखपुर से दोपहर 2.00 बजे रवाना होगी और गुरुवार और रविवार को रात 11.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच शामिल हैं। चौथी ट्रेन नंबर 09133 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट स्पेशल बुधवार, 12 मई को बांद्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होगी और गुरुवार को रात 10.00 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। 09134 गाजीपुर सिटी-वलसाड सुपरफास्ट स्पेशल शुक्रवार 14 मई को गाजीपुर सिटी से रात 1.20 बजे रवाना होगी और शनिवार को सुबह 8.20 बजे वलसाड पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 09133 बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी और औंडि़हार स्टेशनों पर रुकेगी। 09134 के हॉल्ट्स भी गाजीपुर सिटी एवं वलसाड के बीच ट्रेन संख्या 09133 के समान होंगे। यह ट्रेन वापसी में वलसाड स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं। रेलवे ने बताया कि ट्रेन नंबर 09035 की बुकिंग 12 मई से, 09193 की बुकिंग 9 मई से, 09435 की बुकिंग 12 मई से, 09133, 09135 की बुकिंग 11 मई से शुरू होगी।
उधना-दानापुर समेत 21 ट्रेनों का नया शिड्यूल
ट्रेन नंबर 09011 उधना-दानापुर स्पेशल 17 मई और 09012 दानापुर-उधना स्पेशल 19 मई को चलेगी। 09035 मुंबई सेंट्रल-मंडुआडीह स्पेशल 18 मई और 09036 मंडुआडीह-दादर स्पेशल 20 मई को चलेगी। 09049 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल 15, 17, 18 और 20 मई और 09050 समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 17, 19, 20 और 22 मई को चलेगी। 09061 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 17 मई और 09062 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 20 मई को चलेगी। 09073 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल 16, 19 और 20 मई तथा 09074 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 18, 21 और 22 मई को चलेगी। 09087 उधना-छपरा स्पेशल 21 मई और 09088 छपरा-उधना स्पेशल 23 मई को चलेगी। 09099 बांद्रा टर्मिनस-मऊ स्पेशल 18 मई और 09100 मऊ-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 20 मई को चलेगी। 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 14 मई और 09118 भगलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 17 मई को चलेगी। 09123 बांद्रा टर्मिनस-गाजीपुर सिटी स्पेशल 17 मई और 09124 गाजीपुर सिटी-वलसाड स्पेशल 19 मई को चलेगी। 09127 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल 17 मई और 09128 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल 18 मई को चलेगी। 09175 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल 16 मई और 09176 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 18 मई को चलेगी। 09177 मुंबई सेंट्रल -भागलपुर स्पेशल 19 मई को चलेगी। 09178 भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल 22 मई को चलेगी। 09181 बांद्रा टर्मिनस-दानापुर स्पेशल 18 मई और 09182 दानापुर-वडोदरा स्पेशल 20 मई को चलेगी। इन बढ़े हुए फेरों में बुकिंग 10 से 12 मई के बीच शुरू होगी।
—————

Home / Surat / सूरत-भागलपुर समेत 3 और स्पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो