scriptफरार पार्टी के खिलाफ ३५.७५ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज | 35.75 lakh fraud case registered against absconding party | Patrika News
सूरत

फरार पार्टी के खिलाफ ३५.७५ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

– गोल्डन प्लाजा से दुकान बंद कर फरार हुई पार्टी

सूरतJun 22, 2019 / 09:01 pm

Dinesh M Trivedi

file

फरार पार्टी के खिलाफ ३५.७५ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सूरत. पिछले दिनों गोल्डन प्लाजा से फरार हुई पार्टी के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस ने ३५.७५ लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लंबे हनुमान रोड ग्रीन पार्क सोसायटी निवासी चिराग राठोड़ उसके पुत्र देव राठोड़ ने मिलकर वेसू रत्न ज्योत अपार्टमेंट निवासी सुभाष पुत्र रामअवतार अग्रवाल के साथ धोखाधड़ी की। रिंग रोड पर किन्नरी सिनेमा के निकट स्थित गोल्डन प्लाजा की दुकान नम्बर ३३२-३३ में कपड़े का कारोबार करने वाले पिता-पुत्र ने गोल्डन प्लाजा में ही कपड़े का कारोबार करने वाले सुभाष के साथ व्यापारिक संबंध बनाए। उसके बाद गत १ अप्रेल २०१५ से ३१ अक्टूबर २०१६ के दौरान अलग अलग ३४ बिलों से ३५ लाख ७५ हजार ९१ रुपए का कपड़ा उधार लिया। लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। लंबे समय तक टालमटोल करने के बाद उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी और फरार हो गए। इस पर सुभाष ने शनिवार को सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।

Home / Surat / फरार पार्टी के खिलाफ ३५.७५ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो