scriptसूरत में 4 नए पॉजिटिव, 6 स्वस्थ हुए | 4 new positives in Surat, 6 recovered | Patrika News
सूरत

सूरत में 4 नए पॉजिटिव, 6 स्वस्थ हुए

– सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,44,000

सूरतNov 21, 2021 / 08:47 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में 4 नए पॉजिटिव, 6 स्वस्थ हुए

सूरत में 4 नए पॉजिटिव, 6 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहरी क्षेत्र में नए 4 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के मामले शून्य रहने से राहत है। इसके अलावा दो संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। जबकि कोरोना वायरस के 6 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सूरत जिले में पॉजिटिव की संख्या 1,44,000 हो गई हैं। इसमें 2116 की मौत हो चुकी है।
मनपा के अठवा और रांदेर जोन में 2-2 पॉजिटिव मिले हैं। अन्य 6 जोन लिम्बायत, उधना, कतारगाम, सेंट्रल, वराछा-ए और वराछा-बी जोन में कोई भी कोरोना केस दर्ज नहीं होने से राहत है। न्यू सिविल में दो पॉजिटिव भर्ती हैं। शहर में शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1629 है। शहर में कुल 1,11,789 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 1,10,138 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। वहीं, जिले में 32,211 पॉजिटिव मरीज मिले। जिसमें 31,713 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

चेक रिटर्न मामले में मोबाइल शॉप के संचालक को एक साल की कैद

सूरत. फाइनेंस फर्म के पास से लिए ऋण के पैमेंट के तौर पर दिया 1.26 लाख रुपए का चेक रिटर्न होने के मामले में आरोपित को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए एक साल की कैद और रिटर्न चेक की दुगनी राशि का जुर्माने की सजा सुनाई।
उधना खरवरनगर स्थित नवसर्जन शॉपिंग सेंटर में जॉय कॉर्पोरेशन के नाम से फाइनेंस का व्यवसाय करने वाले अनिल सोलंकी से वर्ष 2015 में भाठेना निवासी जाकिर अब्बास शेख ने मोबाइल शॉप शुरू करने के लिए वार्षिक 21 फीसदी ब्याज पर 1,26,500 रुपए का ऋण लिया था। आरोपी ने प्रोमेसरी नोट भी लिखकर दी थी और चेक दिया था। चेक बैंक में जमा करवाने पर रिटर्न हो गया। अनिल ने अधिवक्ता विष्णू के.पटेल के जरिए आरोपी जाकीर के खिलाफ कोर्ट में चेक रिटर्न की शिकायत की थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में सफल रहा। कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए एक साल की कैद और रिटर्न चेक की राशि का दोगुना जुर्माने की सजा सुनाई।

Home / Surat / सूरत में 4 नए पॉजिटिव, 6 स्वस्थ हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो