गोरखपुर अंत्योदय समेत 4 ट्रेनों को अतिरिक्त ठहराव
सूरतPublished: Jan 30, 2019 09:35:17 pm
भरुच, बलरामपुर, लिलिया मोटा और हलवद जाने वालों को होगी सुविधा
सूरत. पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, सूरत-महुआ एक्सप्रेस, बान्द्रा-झांसी एक्सप्रेस तथा भुज-पुणे एक्सप्रेस को अलग-अलग स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है। ठहराव प्रायोगिक तौर पर छह महीने के लिए दिए गए हैं।