scriptअंतिम श्रमिक ट्रेन जाने तक 40 हजार लोगों को भेजा गांव | 40 thousand people sent to village till final labor train | Patrika News
सूरत

अंतिम श्रमिक ट्रेन जाने तक 40 हजार लोगों को भेजा गांव

समस्त बिहार-झारखंड समाज ट्रस्ट का लॉकडाउन में चलता रहा सेवा यज्ञ

सूरतMay 30, 2020 / 09:09 pm

Dinesh Bhardwaj

अंतिम श्रमिक ट्रेन जाने तक 40 हजार लोगों को भेजा गांव

अंतिम श्रमिक ट्रेन जाने तक 40 हजार लोगों को भेजा गांव

सूरत. समस्त बिहार-झारखंड समाज ट्रस्ट ने गत दिनों में सूरत महानगर व आसपास के क्षेत्र से 40 हजार प्रवासियों को उनके गांव भेजा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों तक राशन किट व भोजन पहुंचाने का कार्य लम्बे समय तक करने के बाद 2 मई से बिहार व झारखंड के लिए श्रमिक ट्रेन शुरू किए जाने के निर्देश मिलने के बाद से लगातार प्रवासी श्रमिकों की सूची बनाकर उन्हें गांव भेजने का कार्य किया गया और अंतिम ट्रेन जाने तक 40 हजार प्रवासियों को उनके गांव भेजने में समस्त बिहार-झारखंड समाज ट्रस्ट ने योगदान दिया है।

कोरोना योद्धा के लिए दौड़े

सूरत. वनबंधु परिषद व श्रीहरि सत्संग समिति के एकल अभियान की युवा शाखा की ओर से कोरोना योद्धाओं के लिए शनिवार को एकल…ए…चलो…ऑनलाइन मैराथन का आयोजन किया गया। शाखा ने मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य कोरोना योद्धाओं को पीपीई किट उपलब्ध कराने के लिए किया था। देशभर में आयोजित ऑनलाइन मैराथन दौड़ में 3 हजार व सूरत से करीब एक सौ प्रतियोगियों ने भाग लिया था। मैराथन दौड़ 30 मिनट व 60 मिनट की दो कैटेगरी में तडक़े पांच बजे से शुरू की गई थी जो देर तक चलती रही।

Home / Surat / अंतिम श्रमिक ट्रेन जाने तक 40 हजार लोगों को भेजा गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो