scriptSurat Corona : 40 से 60 वर्ष के सबसे अधिक 5,495 संक्रमित | 5,495 most infected between 40 and 60 years old | Patrika News
सूरत

Surat Corona : 40 से 60 वर्ष के सबसे अधिक 5,495 संक्रमित

– कोरोना वायरस को हल्के में लेने की भूल न करें सूरती….
– 60 से अधिक उम्र वालों में स्वस्थ होने दर 55 प्रतिशत, 20 से ज्यादा उम्र वालों में रिकवरी दर 76.15 प्रतिशत
 

सूरतAug 11, 2020 / 10:15 pm

Sanjeev Kumar Singh

Surat Corona : 40 से 60 वर्ष के सबसे अधिक 5,495 संक्रमित

Surat Corona : 40 से 60 वर्ष के सबसे अधिक 5,495 संक्रमित

संजीव सिंह / सूरत.

शहर में कोरोना मरीजों की संख्या में एक सप्ताह से कमी आने के बाद भी शहरवासियों को कोरोना वायरस को हल्के में लेने की भूल नहीं करनी चाहिए। राजस्थान पत्रिका ने अब तक के कोरोना मरीजों के उम्र के मुताबिक संक्रमित होने वाले मरीजों का रिकार्ड खंगाला तो 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों में रिकवरी दर सबसे कम 55 प्रतिशत और 20 वर्ष से कम उम्र वाले मरीजों में रिकवरी दर सबसे अधिक 76.15 प्रतिशत होना पता चला हैं। जबकि अनलॉक-2.0 में कोरोना मरीजों की औसत रिकवरी दर 73 प्रतिशत रही हैं।
शहर में अब तक कोरोना वायरस के 12,705 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें 545 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 9,407 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हाल में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 2753 है। अनलॉक-3.0 में एक सप्ताह बाद सूरत में कोरोना मरीजों की पॉजिटिविटी दर 22.2 प्रतिशत, मृत्युदर 4.3 प्रतिशत और रिकवरी दर 74 प्रतिशत हैं। मनपा स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छह अगस्त तक 12157 कोरोना मरीज भर्ती हुए थे। जिसमें 7607 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। इससे शहर में कोरोना वायरस के रिकवरी की औसत दर 62.57 थी। लेकिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना मरीजों की रिकवरी दर 55 प्रतिशत से कम ही रही हैं। 60 वर्ष से 100 वर्ष के कुल 2960 मरीज भर्ती हुए है जिसमें 1519 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
इसके अलावा 41 से 60 वर्ष के कुल 5495 कोरोना मरीज भर्ती हुए है जिसमें 3488 मरीज स्वस्थ हुए है। इस दौरान रिकवरी दर 63 प्रतिशत रही है। दूसरी तरफ, छोटी उम्र में 20 वर्ष से कम के कोरोना मरीजों की रिकवरी शहर के औसत रिकवरी दर से अधिक 76 प्रतिशत देखने को मिली है। अधिकारियों ने बताया कि 0 से 10 वर्ष के 90 मरीज भर्ती हुए है जिसमें 64 मरीज स्वस्थ हुए और रिकवरी दर 71.11 प्रतिशत रही। वहीं 11 से 20 वर्ष के 260 मरीज भर्ती हुए जिसमें 198 मरीज स्वस्थ हुए और रिकवरी दर 76.15 प्रतिशत रही हैं।
लक्षणों में हो रहे बदलाव

गौरतलब है कि कोरोना मरीजों में समय-समय पर लक्षणों में बदलाव देखने को मिल रहा है। हाल में जो भी कोरोना मरीज सामने आ रहे है उनमें कॉमन लक्षणों में बुखार, सुखी खांसी, अशक्ति और स्वाद व गंध नहीं आना शामिल हैं। जबकि छोटे बच्चों में बुखार, सुस्ती, चिड़चिड़ापन या भ्रम की स्थिति, हल्के त्वचा वाले बच्चों के लिए पीला, पैची या नीली त्वचा, सांस लेने में तकलीफ या तेज सांसें चलना, दिल या सीने में दर्द, खाने या पीने के लिए बीमार होना आदि लक्षण शामिल है। अनलॉक-2.0 : 21 से 30 वर्ष में रिकवरी रेट 83 प्रतिशत।

कोरोना मरीज और स्वस्थ हुए मरीजों की स्थिति

उम्र- केस- डिस्चार्ज- प्रतिशत

00-10- 90- 64- 71.11

11-20- 260- 198- 76.15

21-30- 1386- 968- 69.84

31-40- 1966- 1370- 69.68

41-50- 2525- 1632- 64.63
51-60- 2970- 1856- 62.49

61-70- 1920- 1040- 54.11

71-80- 823- 378- 45.93

81-100- 215- 101- 46.98

कुल- 12157- 7607- 62.57

Home / Surat / Surat Corona : 40 से 60 वर्ष के सबसे अधिक 5,495 संक्रमित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो