scriptसूरत जिले में कोरोना से दो दिन में 6 मौतें… | 6 deaths in two days due to corona in Surat district | Patrika News
सूरत

सूरत जिले में कोरोना से दो दिन में 6 मौतें…

– स्वस्थ होने वाले 8417 और नए 2322 पॉजिटिव मिले

सूरतJan 27, 2022 / 09:54 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत जिले में कोरोना से दो दिन में 6 मौतें...

सूरत जिले में कोरोना से दो दिन में 6 मौतें…

सूरत.

गणतंत्र दिवस, बुधवार और गुरुवार को शहर में 4 और ग्रामीण क्षेत्र में 2 समेत कुल छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। वहीं, सूरत में दो दिन में 8,417 मरीज स्वस्थ हुए हैं और नए 2,322 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसमें शहर के 1542 मरीज और ग्रामीण क्षेत्र में 780 शामिल हैं। वहीं शहर की स्कूल- कॉलेजों के 61 विद्यार्थी भी इनमें शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रांदेर जोन में जहांगीराबाद निवासी 79 वर्षीय वृद्धा को 15 जनवरी को शैल्बी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्हें डायबिटिज और ब्लडप्रेशर की बीमारी थी। उनकी गुरुवार को मौत हो गई। इसके अलावा बुधवार को शहर में तीन कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई थी। इसमें कतारगाम निवासी 86 वर्षीय वृद्ध, सेंट्रल जोन सैयदपुरा निवासी 80 वर्षीय वृद्धा की स्मीमेर और लिंबायत जोन में गोडादरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की न्यू सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। वहीं, न्यू सिविल और स्मीमेर अस्पताल में फिलहाल 102 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हैं। जिसमें 34 की हालत गंभीर हैं। शहर में एक्टिव कोरोना केसों की संख्या 9,348 हो गई है। इसमें अब 282 संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। शहर में गुरुवार को 708 पॉजिटिव मरीज मिले, जिनमें अठवा जोन में 157, रांदेर जोन में 195, कतारगाम जोन में 63, उधना जोन में 91, सेंट्रल जोन में 33, वराछा-ए जोन में 40, वराछा-बी जोन में 75, लिंबायत जोन में 54 पॉजिटिव मिले हैं।
बाइकर्स ने विधवा का पर्स छीना

सूरत. पाल नानी फली इलाके में बुधवार को बाइकर्स एक विधवा महिला का पर्स छीन कर फरार हो गए। पर्स में मोबाइल समेत दस हजार रुपए का सामान था। घटना के संबध में पाल गाम स्थित नानी फली गाम निवासी योगिता प्रजापति ने अडाजण थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वह घर लौट कर बाहर सडक़ पर अपनी स्कूटी पार्क कर रही थी। उस दौरान बाइकर्स आए और पर्स छीन कर भाग निकले।

Home / Surat / सूरत जिले में कोरोना से दो दिन में 6 मौतें…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो