scriptआईआरसीटीसी एजेंटों की जांच में नौ ई टिकट एजेंटों पर हुई कार्रवाई | Action taken on nine e-ticket agents in investigation of IRCTC agents | Patrika News
सूरत

आईआरसीटीसी एजेंटों की जांच में नौ ई टिकट एजेंटों पर हुई कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल के डीजी के निर्देश, दूसरे दिन सूरत और उधना में कोई केस दर्ज नहीं
मैक सॉफ्टवेयर के प्रोपराइटर से पूछताछ जारी

सूरतMar 05, 2020 / 02:04 pm

Sanjeev Kumar Singh

आईआरसीटीसी एजेंटों की जांच में नौ ई टिकट एजेंटों पर हुई कार्रवाई

आईआरसीटीसी एजेंटों की जांच में नौ ई टिकट एजेंटों पर हुई कार्रवाई

सूरत.
आईआरसीटीसी अधिकृत ई टिकट एजेंटों पर कार्रवाई का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा लेकिन, सूरत या उधना रेलवे सुरक्षा बल ने कोई केस नहीं दर्ज किया है। मुम्बई मंडल में अलग-अलग आरपीएफ थानों में दो दिन चलाए गए विशेष ड्राइवर में कुल नौ ई टिकट एजेंटों पर केस दर्ज किया गया है। नई दिल्ली, रेलवे सुरक्षा बल के डीजी के निर्देश पर देशभर में आईआरसीटीसी एजेंटों पर जांच अभियान चलाया गया था।

नई दिल्ली रेलवे सुरक्षा बल के महानिरीक्षक (डीजी) अनिल कुमार ने दो दिन मंगलवार और बुधवार को देशभर के रेलवे सुरक्षा बल के थाना निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में ऑनलाइन ई टिकटों की बुकिंग करने वाले अधिकृत आईआरसीटीसी के एजेंटों पर जांच करने के निर्देश दिए थे। पहले दिन सूरत और उधना रेलवे सुरक्षा बल ने अलग-अलग क्षेत्रों से पांच ई टिकट एजेंटों को गिरफ्तार किया। लेकिन, दूसरे दिन की ड्राइव में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी खाक छानते रहे। रेलवे सुरक्षा बल क्राइम ब्रांच ने कड़ोदरा तातीथैया सोनी पार्क-2 शिवम कॉम्पलेक्स में वीवीएम प्वॉइंट से विकास श्याम कुमार मौर्या (30) को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा अठवा नानपुरा मेन रोड डांगर सोसायटी निवासी सुनील गिरीश चपटवाला (45), कामरेज लसकाणा महिडा नगर निवासी उमेश सुखदेव भगत (30), मोटा वराछा भवानी नगरनिवासी महेश पटेल (38) और सरथाना वाला ग्रीन वैली निवासी विवेक किशोर राफलिया (24) को भी गिरफ्तार किया गया। इन सभी पांच ई टिकट एजेंटों से कुल 70 हजार रुपए के टिकट बुक होने की जानकारी मिली है। वहीं मैक सॉफ्टवेयर के मालिक प्रोपराइटर अमीन कागजी को तीन दिन के रिमांड पर लेने के बाद रेलवे सुरक्षा बल उससे पूछताछ कर रही है। लेकिन, अभी तक अमीन ने कोई नए एडीमन, सुपर सेलर या सेलर की जानकारी नहीं दी है।

Home / Surat / आईआरसीटीसी एजेंटों की जांच में नौ ई टिकट एजेंटों पर हुई कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो