scriptGujrat Board Exam: बोर्ड परीक्षा में किए गए पुख्ता इंतजाम | Adequate arrangements made in board examination | Patrika News
सूरत

Gujrat Board Exam: बोर्ड परीक्षा में किए गए पुख्ता इंतजाम

गुजरात माध्यमिक बोर्ड की परीक्षाएं 5 मार्च से करीब 600 अध्यापकों की ड््यूटी लगीपहले दिन परीक्षा केन्द्र एक घंटे पहले खोल दिए जाएंगे
Gujarat Secondary Board examinations from March 5Duty of about 600 teachersOn the first day, examination centers will be opened an hour before

सूरतMar 05, 2020 / 12:28 am

Sunil Mishra

Gujrat Board Exam: बोर्ड परीक्षा में किए गए पुख्ता इंतजाम

Gujrat Board Exam: बोर्ड परीक्षा में किए गए पुख्ता इंतजाम

सिलवासा. गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने विशेष दस्ते तैयार किए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरे से सीधी नजर रहेगी। बोर्ड की परीक्षाएं ५ मार्च गुरुवार से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षाएं शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए शिक्षा निदेशक निलेश गुरव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा 25 पर्यवेक्षकों की देखरेख में संपन्न होगी।
एसएससी (10वीं) की परीक्षा सिलवासा, खानवेल, रखोली और गलौंडा में कुल 353 ब्लॉक पर संपन्न होगी। 10वीं परीक्षा में नियमित एवं स्वयंपाठी मिलाकर 7260 परीक्षार्थी बैठेंगे। एचएससी (12वीं) विज्ञान सहित सामान्य प्रवाह की परीक्षा के 116 ब्लॉक पर 3583 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। विज्ञान परीक्षार्थियों के लिए सिलवासा केन्द्र बनाया गया है। 39 ब्लॉक पर विज्ञान परीक्षार्थियों की कुल संख्या 796 है। प्रदेश में शांतिपूर्ण परीक्षा संपादन के लिए परीक्षा केन्द्र से 50 मीटर दूरी तक निषेधाज्ञा लगाई गई है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी के साथ अभिभावकों एवं परिजनों का प्रवेश निषेध रहेगा। पहले दिन परीक्षा केन्द्र एक घंटे पहले खोल दिए जाएंगे। इसके बाद 30 घंटे पहले परीक्षार्थियों को केन्द्र पर जाने की अनुमति मिलेगी। प्रत्येक केन्द्र पर पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर पानी एवं प्राथमिक चिकित्सा पेटी रखी गई हैं। परीक्षा केन्द्र के आसपास ठेले, चाइनीज, फुटकर व्यापारियों को हटा दिया है।
परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए दो स्क्वाड तैयार
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 600 अध्यापकों की ड््यूटी लगाई हैं। एसएससी के परीक्षा केन्द्र सिलवासा के अलावा खानवेल, रखोली, गलौंडा में रखे हैं। सभी केन्द्रों पर 10वीं और 12वीं के परीक्षा भवन अलग-अलग हैं। परीक्षा केन्द्र वाली स्कूलों में अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की छुट्टी रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन ने दो स्क्वाड तैयार किए हैं। यह टीमें परीक्षा केन्द्रों में बच्चों की आकस्मिक तलाशी ले सकती हैं। इसके अलावा वलसाड से विशेष उडऩदस्ते की टीम भी जांच कर सकती है। परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सभी परीक्षा भवन में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। परीक्षार्थियों को पेपर वितरण से लेकर उत्तर पुस्तिका सौपने तक सभी क्रियाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद की जाएंगी। परीक्षा पेपर सीसीटीवी कैमरों के सामने खोले जाएंगे।

फोटोस्टेट एवं जेरॉक्स मशीनें बंद
कलक्टर संदीप कुमार सिंह ने परीक्षा केन्द्रों के समीप 23 मार्च तक फोटोस्टेट व जेरॉक्स मशीनें बंद रखने का आदेश किया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।

Home / Surat / Gujrat Board Exam: बोर्ड परीक्षा में किए गए पुख्ता इंतजाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो