सूरत

बारिश के कारण अहमदाबाद-चैन्नई एक्सप्रेस रद्द

– बान्द्रा-बरौनी और देहरादून एक्सप्रेस को अतिरिक्त ठहराव

सूरतNov 20, 2021 / 09:30 pm

Sanjeev Kumar Singh

बारिश के कारण अहमदाबाद-चैन्नई एक्सप्रेस रद्द

सूरत.
दक्षिण-मध्य रेलवे में कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हुआ है। इसके चलते रेलवे ने अहमदाबाद से चैन्नई के बीच चलने वाली ट्रेन रद्द करने का निर्णय लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, दक्षिण मध्य रेलवे के राजमपेटा-नंदलूर सेक्शन में भारी बारिश के कारण अहमदाबाद चेन्नई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी। ट्रेन संख्या 20953 चेन्नई सेंटल-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को रद्द रहेगी। इसके चलते 20 नवम्बर को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 20954 अहमदाबाद-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन रैक उपलब्ध न होने के कारण रद्द रहेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 12656 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन 19 नवंबर को अरक्कोणम- रेणिगुंटा-गुडुर होकर चलेगी तथा सुलुरूपेटा स्टेशन पर नहीं जाएगी।
बान्द्रा-बरौनी और देहरादून एक्सप्रेस को अतिरिक्त ठहराव

सूरत. पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल को विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर और बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल के लिए महिदपुर रोड स्टेशन पर 20 नवंबर से 18 मई तक की अवधि के लिए प्रायोगिक आधार अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय किया है।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 09039/09040 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल 20 नवंबर से विक्रमगढ़ आलोट स्टेशन पर ठहराव देने का निर्णय किया है। ट्रेन संख्या 09039 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल सुबह 9.32 बजे विक्रमगढ़ आलोट पहुंचेगी और 9.34 बजे रवाना होगी। 09040 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दोपहर 3.28 बजे विक्रमगढ़ आलोट पहुंचेगी और 3.30 बजे रवाना होगी। 09019/09020 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल को महिदपुर रोड स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया है। 09019 बांद्रा टर्मिनस-देहरादून स्पेशल दोपहर 1.25 बजे महिदपुर रोड पहुंचेगी और 1.27 बजे रवाना होगी। 09020 देहरादून-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल सुबह 7.43 बजे महिदपुर रोड पहुंचेगी और 7.45 बजे रवाना होगी।

संबंधित विषय:

Home / Surat / बारिश के कारण अहमदाबाद-चैन्नई एक्सप्रेस रद्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.