scriptमरीजों की संख्या 51,000 के करीब, 48,956 ने कोरोना को हराया | Around 51,000 of the patients, 48,956 replaced the corona | Patrika News
सूरत

मरीजों की संख्या 51,000 के करीब, 48,956 ने कोरोना को हराया

– सूरत जिले में कोरोना वायरस…नए 120 भर्ती, 121 स्वस्थ हुए

सूरतJan 13, 2021 / 10:47 pm

Sanjeev Kumar Singh

मरीजों की संख्या 51,000 के करीब, 48,956 ने कोरोना को हराया

मरीजों की संख्या 51,000 के करीब, 48,956 ने कोरोना को हराया

सूरत.

शहर और ग्रामीण में मंगलवार को नए 120 कोरोना पॉजिटिव मिले और कोई मौत नहीं हुई। इसके अलावा शहर में नए 96 और जिले में 24 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर कुल 121 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 50,936 हो गई है।
राहत रही कि शहर में कोरोना से मंगलवार को कोई मौत नहीं हुई है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 846 हैं। इसके अलावा शहर में नए 96 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें मंगलवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 20, रांदेर जोन में 16, कतारगाम जोन में 14, सेंट्रल, वराछा-ए जोन में 10-10, लिम्बायत, वराछा-बी जोन में 9-9, उधना जोन में 8 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 38,150 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 36,725 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। मंगलवार को सूरत शहर में 102 और ग्रामीण क्षेत्र में 19 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 12,786 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,231 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
बिजनसमैन, छात्र और शिक्षक पॉजिटिव

टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन के 2 बिजनसमैन, 2 छात्र, दिल्ली पब्लिक स्कूल में शिक्षक, रिलायंस में डिप्टी जूनियर मैनेजर, स्वामी विवेकानंद अस्पताल के नेत्र चिकित्सक, किसान, अंबाजी रोड बैंक ऑफ बड़ौदा के चपरासी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / मरीजों की संख्या 51,000 के करीब, 48,956 ने कोरोना को हराया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो