scriptएटीएम सेंटर में मिले युवक ने दिया झांसा | At the ATM Center, the young man gave a bluff | Patrika News
सूरत

एटीएम सेंटर में मिले युवक ने दिया झांसा

– एटीएम कार्ड बदल कर ९० हजार रुपए किए पार

सूरतJun 22, 2019 / 09:08 pm

Dinesh M Trivedi

file

एटीएम सेंटर में मिले युवक ने दिया झांसा

सूरत. रुपए निकलवाने के लिए गए एक युवक का एटीएम कार्ड बदल कर उसके खाते से ९० हजार रुपए पार करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में लिम्बायत पुलिस ने एक जनें के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक लिम्बायत नवानगर निवासी मुकेश पुत्र दिलीप पाटिल (31) गत ५ जून को नीलगिरी इलाके में स्थित केनरा बैंक के एटीएम सेंटर पर एक हजार रुपए निकलवाने के लिे गया था। उस दौरान एटीएम सेंटर में मौजूद ३०-३५ वर्ष का एक युवक मौजूद था। उसने रुपए निकालते समय उन्हें इधर-उधर की बातों में उलझाएं रखा। उनसे बातें करने के बाद दिलीप ने एटीएम जेब में रख लिया और घर लौट गए। उसके बाद अचानक उनके खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए ९० हजार रुपए पार हो गए। उन्होंने एटीएम कार्ड देखा तो वह उनका आइडीबीआइ बैंक का कार्ड नहीं था। वह किसी और के नाम कार्ड था। इस पर बैंक से ट्रांजेक्शन की डिटेल निकलवाई और लिम्बायत पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शुक्रवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो