scriptधर्म की अलख जगाने का प्रयास | Attempts to inspire religion | Patrika News
सूरत

धर्म की अलख जगाने का प्रयास

भागवत कथा सप्ताह में निकाली पोथीयात्रा9 अक्टूबर तक चलेगी भागवत कथा

सूरतOct 06, 2018 / 12:27 pm

Sunil Mishra

patrika

धर्म की अलख जगाने का प्रयास


सिलवासा. धर्म की अलख जगाने के लिए बहुमाली कॉम्प्लेक्स के पास भागवत कथा सप्ताह रखा है। पहले दिन डॉ. डत्रसिंह चौहान के घर से पोथीयात्रा निकाली गई, जिसमें एसएमसी प्रमुख राकेशसिंह चौहान भी उपस्थित रहे। भागवताचार्य भरतभाई व्यास व देबूभाई जोशी के सानिध्य में महिलाएं व कन्याएं सिर पर कलश लेकर मंगलगान करते हुए चलीं। फिर विधि विधान से भागवताचार्य ने कथा वाचन आरम्भ किया। आचार्य देबूभाई जोशी ने भागवत कथा का महात्म्य पर प्रकाश डाला। 9 अक्टूबर तक चलने वाली कथा में लोगों को नित्य श्रवण लाभ लेने का आग्रह किया। कथा दोपहर ढाई बजे से सायं 6 बजे तक चलेगी, जिसमें विभिन्न प्रसंग और दृष्टांत सुनाए जाएंगे।
सर्व पितरों के मोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा
दमण. दमण में सर्व पितरों के मोक्षार्थ श्रीमद्भागवत कथा और श्राद्ध अनुष्ठान बुधवार से शुरू हुआ। दुनेठा निवासी कमलेश दयालभाई पटेल के घर से पोथी यात्रा निकाली गई। भागवताचार्य गिरीश शास्त्री के सानिध्य में महिलाएं और कन्याएं सिर पर कलश लेकर मंगल गान करती चलीं। पीछे-पीछे श्रद्धालु चले। नानी दमण जेटी स्थित कथा स्थल पर पहुंचकर पोथी यात्रा संपन्न हुई। फिर निर्धारित प्रक्रिया-अनुष्ठान के बाद श्रीमद्भागवत कथा शुरू हुई। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष गोपाल दादा, सांसद लालू पटेल, भाजपा प्रवक्ता विशाल टंडेल, जिपं.प्रमुख सुरेश पटेल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कथा का श्रीगणेश किया। कौंसिलर जयंती पटेल भी पहुंचे हुए थे। इन सभी ने श्रीमद्भागवत पोथी का पूजन किया। कथाकार गिरीश शास्त्री ने श्रीमद्भागवत कथा का महात्म्य बताया और श्रद्धालुओं से नियमित कथा का श्रवण लाभ लेने की अपील की। 9 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पितृ श्राद्ध अनुष्ठान चलेगा। इस दौरान कोई भी व्यक्ति इसमें सम्मिलित होकर श्राद्ध कर सकता है। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भागवत कथा चलेगी, जिसमें गिरीश शास्त्री विविध कथा प्रसंगों का श्रद्धालुओं को रसपान कराएंगे। आयोजकों ने दमण और आस-पास के श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत कथा का लाभ लेने को कहा है।
जाट समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार को
वापी. गुजरात जाट समाज विकास परिषद का स्नेह मिलन समारोह रविवार शाम पांच बजे वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सभागार में आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के हिसार से सांसद दुष्यंत चौटाला उपस्थित रहेंगे। भारतीय कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पहल समारोह अध्यक्ष और गुजरात के वन राज्य मंत्री रमण पाटकर अतिथि विशेष रहेंगे। समारोह में उदयपुरवाटी विधायक शुभकरण चौधरी, पारडी विधायक कनु देसाई, वलसाड-डांग सांसद केसी पटेल और दमण दीव सांसद लालू पटेल भी उपस्थित रहेंगे। गुजरात जाट समाज विकास परिषद के अध्यक्ष सुनील सांगवान, सचिव रविन्द्र लाठर और कोषाध्यक्ष रविन्द्र तेवतिया समेत सभी सदस्य आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं। समारोह में वापी, दमण, दानह व वलसाड जिले मे बसने वाले जाट समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे।

Home / Surat / धर्म की अलख जगाने का प्रयास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो