scriptAZADI KA AMRIT MAHOTSAV: टीकमनगर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज | AZADI KA AMRIT MAHOTSAV: National flag hoisted at Tikamnagar | Patrika News
सूरत

AZADI KA AMRIT MAHOTSAV: टीकमनगर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को श्रृंगार पैलेस के सामने ध्वजारोहण कार्यक्रम

सूरतAug 17, 2022 / 11:25 am

Dinesh Bhardwaj

AZADI KA AMRIT MAHOTSAV: टीकमनगर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

AZADI KA AMRIT MAHOTSAV: टीकमनगर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

श्रीराधाकृष्ण मंदिर मार्ग नागरिक संगठन की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को श्रृंगार पैलेस के सामने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर आमंत्रित मेहमानों की मौजूदगी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
-सूरत जिला होमगाड्र्स
शहर के वराछा स्थित सरदार चौक से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 75 बाइक के साथ तिरंगा यात्रा का आयोजन मंगलवार सुबह में किया गया। यात्रा में शामिल डेढ़ सौ होमगार्ड जवान यहां से बारडोली स्थित स्वराज आश्रम तक गए और वहां पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिए।
-पौधारोपण से मनाया स्वतंत्रता दिवस
पारीक विकास ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को गोडादरा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस व आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 पौधे रोपे गए। ट्रस्ट के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विप्र फाउंडेशन व युवा प्रकोष्ठ के सदस्य कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
-राजस्थान जाट समाज
आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान जाट समाज की ओर से समारोह का आयोजन परवत पाटिया स्थित समाज भवन में किया गया। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सामूहिक रूप से ध्वजारोहण, राष्ट्रगान समेत अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।
-परेड में जवानों ने लिया भाग
सूरत कपड़ा मंडी स्थित जश टेक्सटाइल मार्केट में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन मंगलवार सुबह में किया गया। इस दौरान जवानों ने परेड में भाग लिया। इसके अलावा तिरुपति मार्केट, हरिओम मार्केट, रघुकुल मार्केट, सूरत टेक्सटाइल मार्केट समेत अन्य मार्केट परिसर में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
-यहां भी हुए रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन
आजादी के अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भटार स्थित श्रीगुरुनानक धर्मार्थ हॉस्पिटल व शिवधाम, उधना में राजस्थानी समाज, परवत पाटिया में राजस्थान युवा संघ व खांडल विप्र समाज, अंत्रोली के निकट राजस्थान सैनी माली समाज विकास ट्रस्ट आदि ने भी कार्यक्रमों के आयोजन किए।

Home / Surat / AZADI KA AMRIT MAHOTSAV: टीकमनगर में लहराया राष्ट्रीय ध्वज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो