scriptबिस्कूट का बॉक्स में छिपा करता था कीमती सामान पार | Biscuits used to hide precious items hidden in the box | Patrika News
सूरत

बिस्कूट का बॉक्स में छिपा करता था कीमती सामान पार

– मॉल में सीसीटीवी व सुरक्षाकर्मियों को एक माह से चकमा दे रहे युवक के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतMar 17, 2019 / 10:27 pm

Dinesh M Trivedi

file

बिस्कूट का बॉक्स में छिपा करता था कीमती सामान पार

सूरत. वेसू क्षेत्र एक बड़े मॉल में जगह जगह सीसी टीवी कैमरे व बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी होने बावजूद एक युवक पिछले कई दिनों से सुरक्षा को धत्ता बता कर कीमती सामान पार कर रहा था। वह बिस्कुट के बॉक्स में कीमती सामान छिपा कर ले जाता था।
इस संबंध में प्रबंधक की शिकायत पर उमरा पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक वेसू स्थित रिलायंस मॉल से पिछले कुछ दिनों से कीमती चीजें चोरी हो रही थी। शुक्रवार को मॉल के प्रबंधक अमितेष तिवारी ने इस बारे में पड़ताल की तो पता चला कि एक युवक मॉल में खरीददारी के बहाने आता था।
वह मॉल से बिस्कुट का बड़ा बॉक्स खरीदता था। उसमें से कुछ बिस्कूट के पैकेट निकाल कर उनमें अन्य कीमती चीजें छिपा देता था। फिर काउन्टर पर बिल्कूट के बॉक्स का भुगतान कर चला जाता था। प्रबंधक की शिकायत पर उमरा पुलिस ने हितेन्द्र शुक्ला नाम के युवक को नामजद कर जांच शुरू कर दी है।

Home / Surat / बिस्कूट का बॉक्स में छिपा करता था कीमती सामान पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो