scriptCA : छा गए राजस्थानी विद्यार्थी | CA : Surat's studenets top in ICAI exam | Patrika News
सूरत

CA : छा गए राजस्थानी विद्यार्थी

बेहतर परिणाम आने से विद्यार्थियों और कोचिंग संचालकों में खुशी की लहर मूल राजस्थान के सूरत के विद्यार्थियों ने सीए फाइनल और सीए फाउन्डेशन दोनों के परिणाम में टॉप-50 में स्थान किया हासिल

सूरतJan 29, 2019 / 07:37 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat

CA : छा गए राजस्थानी विद्यार्थी

सूरत.

चार्टर्ड एकाउन्टेंट ऑफ इंडिया की ओर से बुधवार को सीए फाइनल और सीए फाउन्डेशन का परिणाम जारी किया गया। इसमें मूल राजस्थान के निवासी सूरत के विद्यार्थियों ने दोनों परीक्षाओं में टॉप-50 में स्थान हासिल किया। चार्टर्ड एकाउन्टेंट ऑफ इंडिया की ओर से नवम्बर-2018 में सीए फाइनल और सीए फाउन्डेशन परीक्षा ली थी। इसका परिणाम बुधवार शाम को वेबसाइट पर जारी किया गया। परिणाम की जानकारी मिलते ही सूरत के सीए संस्थान और विद्यार्थी वेबसाइट पर परिणाम देखने में व्यस्त हो गए।
सूरत सीए का हब बनता जा रहा है। हर साल सूरत के कई विद्यार्थी टॉप-50 में स्थान हासिल करते हैं। इस साल भी ऐसा ही हुआ है। इस बार मूल राजस्थान के कई विद्यार्थी जो सूरत में बसे हैं उन्होंने देश के टॉप-50 में स्थान हासिल किया है।

मूल राजस्थान की मेघा छापरिया को 27वां स्थान
सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में मूल राजस्थान के छापरा की मेघा छापरिया ने सीए की परीक्षा में 800 में से 524 अंक हासिल कर देशभर में 27वां स्थान पाया है। साथ ही शुभम सफाले ने 548 अंक हासिल करके देश में 12वां और हर्षिता सालेचा ने 519 अंक के साथ देश में 31वां स्थान प्राप्त किया है। पैनोरमिक एज्युकेशन के सीए प्रतीक चांडक के मार्गदर्शन में राजस्थान के डंूगरगढ़ जिले के गौरव सोनी ने देश में 43वां और सुजानगढ़ जिले के कन्हैया बगडिय़ा ने देश में 50वां स्थान हासिल किया है।

सीए फाउंडेशन के परिणाम में भी छा गए राजस्थानी विद्यार्थी
सीए फाउंडेशन के जारी परिणाम में मूल राजस्थान के सूरत निवासी कई विद्यार्थी टॉप-50 में स्थान हासिल करने में सफल रहे। सीए रवि छावछरिया के मार्गदर्शन में बीकानेर के आकाश बोथरा ने 400 अंक में से 345 अंक हासिल कर देश में 25वां, जयपुर के अंशुल अग्रवाल ने 345 अंक के साथ 25वां, सीकर के रुषभ खेतान ने 338 अंक के साथ 32वां, नीम का थाना के हर्षित चांडुका ने 338 अंक के साथ 32वां, सूरजगढ़ की दीप्ति सेकसरिया ने 327 अंक के साथ 43वां, जयपुर के दिव्यांश जैन ने 326 अंक के साथ 44वां, बालोतरा के मयंक जैन ने 323 अंक के साथ 47वां, मांडवा के अमीष रामगढिय़ा ने 321 अंक के साथ देश में 49वां स्थान हासिल किया है। साथ ही धरा टेलर ने 353 अंक के साथ देश में 17वां, विश्वास नंदवानी ने 337 अंक के साथ 33वां और प्राची शाह ने 322 अंक के साथ देश में 48वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा पाली की संचिता अग्रवाल और फतेहपुर के राहुल गोयल ने 318 अंक हासिल किए हैं। दोनों विद्यार्थी कुछ ही अंकों के अंतर से टॉप-50 में आते-आते रह गए।

Home / Surat / CA : छा गए राजस्थानी विद्यार्थी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो