scriptकोलकाता की पार्टियों ने की आरकेटी के व्यापारी से १.६२ करोड़ की धोखाधड़ी | Calcutta parties scam Rs 1.62 crore from RKT merchant | Patrika News
सूरत

कोलकाता की पार्टियों ने की आरकेटी के व्यापारी से १.६२ करोड़ की धोखाधड़ी

– सलाबतपुरा थाने में महिला समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज

सूरतMar 24, 2019 / 10:53 pm

Dinesh M Trivedi

file

कोलकाता की पार्टियों ने की आरकेटी के व्यापारी से १.६२ करोड़ की धोखाधड़ी

सूरत. कोलकाता की दो पार्टियों द्वारा आरकेटी के एक व्यापारी के साथ १.६२ करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस संबंध में सलाबतपुरा पुलिस ने एक महिला समेत चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कोलकाता हाजी मार्केट स्थित काव्या फैशन के संचालक शोभा केजरीवाल व उसके पति मनीष केजरीवाल, जुगीपुरा लेन स्थित न्यू गणपति टेक्सटाइल के संचालक किशोर झा व वेसू श्याम रचना अपार्टमेंट निवासी धर्मनारायण बोहरा ने मिलकर उधना हैप्पी होम निवासी जयकुमार चोरडिय़ा के साथ धोखाधड़ी की। केजरीवाल दंपती ने २०१६ में रिंग रोड स्थित आरकेटी मार्केट में प्रेक्षा सिल्क कॉरपोरेशन नाम से कारोबार करने वाले जयकुमार से संपर्क साधा और अपनी फर्म के नाम पर कारोबार शुरू किया। शुरू में समय पर भुगतान का विश्वास जीता। फिर उसने किशोर से मुलाकात करवाई। उस दौरान मनीष व धर्मनारायण ने किशोर के भुगतान की जिम्मेदारी ली। फिर साजिश के तहत १८ अक्टूबर २०१६ से ३१मार्च २०१७ के दौरान उन्होंने काव्या फैशन के नाम पर २३ लाख ३७ हजार ४९७ रुपए व न्यू गणपति टेक्सटाइल के नाम पर १ करोड़, ३८ लाख, ८० हजार ४०६ रुपए का कपड़ा उधार लिया, लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। कई बार तकाजा करने पर भी पैमेन्ट नहीं मिला तो जयकुमार ने शनिवार को रात सलाबतपुरा थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

Home / Surat / कोलकाता की पार्टियों ने की आरकेटी के व्यापारी से १.६२ करोड़ की धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो