scriptदादरा नगर हवेली में बढ़ रहे कैंसर के मरीज | Cancer Patients growing up in Dadra Nagar Haveli | Patrika News
सूरत

दादरा नगर हवेली में बढ़ रहे कैंसर के मरीज

सूरत और मुम्बई के अस्पतालों में लेते हैं इलाज

सूरतMay 30, 2019 / 08:48 pm

Sunil Mishra

patrika

दादरा नगर हवेली में बढ़ रहे कैंसर के मरीज


सिलवासा. प्रदेश में कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ी है। कैंसर रोगी सूरत और मुंबई के विभिन्न अस्पतालों इलाज लेते हैं। डॉक्टरों के अनुसार गुटखा व तंबाकू सेवन करने से कैंसर के प्रतिवर्ष नए मरीज सामने आ रहे हैं। गत एक वर्ष में कैंसर से 8 मौतें हुई हंै। कैंसर का प्रमुख कारण धूम्रपान, गुटखा व तंबाकू सेवन है। युवा पीढ़ी धूम्रपान, गुटखा और तंबाकू जैसे व्यसन के शिकार हो रहे हंै। प्रदेश में कोई कैंसर रजिस्ट्री नहीं है, जिससे कैंसर रोगियों की सही संख्या का पता चल सके। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में सैकड़ों कैंसर रोगी हैं, जिसमें कैंसर का मुख्य कारण गुटखा व तंबाकू का सेवन है। डॉक्टर सचिन चोपड़ा के अनुसार गुटखा व तंबाकू उत्पाद से मुंह, फेफड़े, महिलाओं में स्तन कैंसर के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से प्रदेश में गुटखा व तंबाकू की बिक्री पर रोक नही है। स्वास्थ्य विभाग गुटखा पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल रहा है।
कानून अप्रभावी:-संघ प्रदेश में गुटखा, पान, तंबाकू के उत्पाद, क्रय-विक्रय, भंडारण एव पंरिवहन पर 100 प्रतिशत प्रतिबंध है, लेकिन इसे प्रभावी तरीके से लागू नहीं किया गया है। गुटखा प्रतिबंध अधिनियम में तंबाकू उत्पादक, स्टॉक होल्डर, निर्माता, रिसाइक्लिंग, आयातक आदि सभी शामिल हैं। गुटखा निर्माता, विक्रेता, एजेंसी, संगठन, संस्थान आदि द्वारा नियम का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर गुटखा प्रतिबंध अधिनियम के तहत कानूनी कारवाई की जा सकती है, जो गैर जमानती है।

Home / Surat / दादरा नगर हवेली में बढ़ रहे कैंसर के मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो