scriptप्रत्याशियों ने तेज किया जनसम्पर्क, किए वादे | Candidates accelerate public relations, promises made | Patrika News
सूरत

प्रत्याशियों ने तेज किया जनसम्पर्क, किए वादे

दमण-दीव लोकसभा सीट

सूरतApr 18, 2019 / 09:37 pm

Sunil Mishra

patrika

प्रत्याशियों ने तेज किया जनसम्पर्क, किए वादे


दमण. दमण-दीव लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों ने जनसम्पर्क तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं के समक्ष वादे कर रहे हैं तथा उपलब्धियां गिना रहे हैं। लोग प्रत्याशियों का फूलमालाओं से स्वागत कर रहे हैं।
भाजपा प्रत्याशी ने दुनेठा में किया जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी लालूभाई पटेल ने दुनेठा विस्तार में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनका फूलहार से स्वागत किया गया। जनसंपर्क करते हुए पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को मान सम्मान दिया है। महिला सशक्तिकरण का सबसे ज्यादा काम भाजपा सरकार ने किया है। दमण में मुद्रा योजना के अंतर्गत 46 करोड़ का लोन मिला है, इससे महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में भी जिनके पास जमीन है, उनका घर बनाकर दे रही है, जिनके पास जमीन नहीं है, उनके लिए आवासीय योजना बनाकर फ्लैट दिए गए हैं। महिलाओं को उज्ज्वला योजना सहित अन्य योजनाओं का भी लाभ मिला है।
patrika
 

निर्दलीय उमेश पटेल ने किया दलवाड़ा-मरवड़ में जनसंपर्क
निर्दलीय प्रत्याशी उमेश पटेल ने दीव में प्रचार करने के बाद दमण में भी दुबारा जनसंपर्क शुरू किया है। पटेल ने दलवाड़ा और मरवड़ सहित अन्य विस्तारों में जनसंपर्क किया। दलवाड़ा में मतदाताओं ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। उमेश पटेल ने मतदाताओं से कहा कि दमण-दीव में कांग्रेस और भाजपा दोनों पक्ष का शासन देखा है अब विपक्ष को मौका देना चाहिए, ताकि स्थानीय समस्याओं पर दिल्ली में आवाज उठा सकें और स्थानीय बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिला सकें।
patrika
 

केतन पटेल ने मोटी दमण में किया जनसंपर्क
कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी केतन पटेल ने मोटी दमण मगरवाड़ा सहित अन्य विस्तारों में जनसंपर्क किया। इस दौरान पटेल ने बताया कि 5 वर्ष में जो कार्य होना चाहिए, वह नहीं हुआ है। प्रदेश के लिए नई योजना नहीं बनी है, बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर घटे हैं। पटेल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद स्थानीय स्तर पर योजनाएं बनाई जाएंगी, जिसका लाभ लोगों को मिलेगा। मगरवाड़ा विस्तार में केतन पटेल का फूल और मालाओं से स्वागत किया गया।

Home / Surat / प्रत्याशियों ने तेज किया जनसम्पर्क, किए वादे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो