scriptचैम्बर में 1 अप्रेल से कैरियर महोत्सव | Career Festival from chamber on 1st April | Patrika News
सूरत

चैम्बर में 1 अप्रेल से कैरियर महोत्सव

12 अप्रेल तक चलने वाले इस महोत्सव में अलग-अलग जानकारियों के बारे में विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे

सूरतMar 25, 2019 / 09:10 pm

Pradeep Mishra

file

चैम्बर में 1 अप्रेल से कैरियर महोत्सव

सूरत
कक्षा 10 और 12वीं में पढऩे वाले विद्यार्थियों के लिए किस क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए इस बारे में जानकारी देने के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से कैरियर महोत्सव का आयोजन किया गया है। 1 अप्रेल से 12 अप्रेल तक चलने वाले इस महोत्सव में अलग-अलग जानकारियों के बारे में विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे। इसमें इन्फर्मेशन टैक्नोलॉजी, विदेश में शिक्षा, एग्री कल्चर एंड फूड टैक्नोलॉजी, फैशन डिजाइनिंग तथा हीरा उद्योग सहित अन्य क्षत्रों में कैरियर की संभावनाओं पर जानकारी दी जाएगी।
कृभको में वॉलीबाल स्पर्धा संपन्न
सूरत
कृभको के 26वें इन्डस्ट्रीयल डायरेक्ट और इन डायरेक्ट टैक्स वॉलीबाल कप का आयोजन 23 और 24 मार्च को किया गया था। टूर्नामेन्ट का उद्घाटन कृभको के परिचालन निर्देशक एम.आर.शर्मा ने किया। इसमें कुल 24 टीमें शामिल रहीं। डायरेक्ट वॉलीबाल टूर्नामेन्ट की फाइनल मैच कृभको और जीएनएफसी के बीच हुआ जिसमें कि कृभको विजेता रही। इन डायरेक्ट टूर्नामेन्ट की फाइनल वेस्टर्न रेल्वे और व्यायाम शाला पीज के बीच हुई इसमें व्यायाम शाला-पीजा विजेता रही। कृभको के मेैन्टेनेंस के जनरल मैनेजर वी.के सिंह ने विजेताओं को ट्रॉफी और नकद राशि देकर सम्मानित किया।


Home / Surat / चैम्बर में 1 अप्रेल से कैरियर महोत्सव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो