scriptमोदक की खोज में हुई मूर्ति खंडित | Case of Shreeji statue broken in pandal at surat | Patrika News
सूरत

मोदक की खोज में हुई मूर्ति खंडित

surat news : – पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को पकड़ा – खटोदरा के पंडाल में श्रीजी प्रतिमा खंडित होने का मामला

सूरतSep 11, 2019 / 10:05 pm

Dinesh M Trivedi

मोदक की खोज में हुई मूर्ति खंडित

मोदक की खोज में हुई मूर्ति खंडित

सूरत. खटोदरा गज्जर कंपाउन्ड के पंडाल में सोमवार रात श्रीजी प्रतिमा किसी तरह की दुर्रभावना के चलते खंडित नहीं की थी बल्कि खाने की खोज में पंडाल में घुसे मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की वजह से हुई थी। बुधवार को इस बात का खुलासा करते हुए इंचार्ज शहर पुलिस आयुक्त हरिकृष्ण पटेल ने बताया कि इस मामले में एक युवक हरिश कालूसिंह भारती (30) को हिरासत में लिया गया है। वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है तथा खटोदरा क्षेत्र में ही फूटपाथ पर रहता है। सोमवार रात वह खाने की खोज में पंडाल में दाखिल हुआ था। मोदक व प्रसाद आदि की खोज में उसने पूजा सामग्री बिखेर दी और इसमें मूर्ति भी खंडित हो गई थी। उसे वहां खाने की कोई चीज नहीं मिली तो उसने बाद में पान के एक केबिन में चोरी की। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा उसे उपचार के लिए न्यू सिविल अस्पताल में भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह गज्जर कंपाउन्ड के गणेश पंडाल में मूर्ति खंडित पाए जाने पर श्रद्धालुओं की आस्था आहत हुई थी तथा इस घटना को लेकर लोगों में जबरदस्त रोष था। खबर मिलने पर आलाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की थी। आस पास के इलाके के सीसी टीवी फुटेज की जांच में पुलिस को कुछ फूटेज मिले थे। पूरी तरह से स्पष्ट नहीं थे। लेकिन हुलिए के आधार पर पुलिस ने हरिश को ढूंढ निकाला।

अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं व अफवाहों का बाजार भी गर्म हो गया था। वैमनस्य फैलाने वाले मैसेज भी सोशल मीडिया शुरु हो गए थे। पटेल ने बताया कि जो कोई भी अफवाहें फैलाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Home / Surat / मोदक की खोज में हुई मूर्ति खंडित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो