scriptसीबीएसई 2018 : शुरू हो गई 10वीं सीबीएसई की परीक्षा | CBSE 2018 : 10th exam start | Patrika News
सूरत

सीबीएसई 2018 : शुरू हो गई 10वीं सीबीएसई की परीक्षा

पहला पेपर रहा सरल, परीक्षार्थी नजर आए खुश

सूरतMar 06, 2018 / 09:09 pm

Divyesh Kumar Sondarva

patrika photo
सूरत. देशभर में मंगलवार से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा शुरू हो गई। 10वीं के विद्यार्थियों का पहला पेपर हिन्दी का था, जो उन्हे सरल लगा। परीक्षा केन्द्र से बाहर आ रहे विद्यार्थियों के खुशनुमा चहेरे बता रहे थे कि परीक्षाओं का आगाज बेहतर हुआ है। देशभर में सोमवार से 12वीं सीबीएसई की परीक्षा से केन्द्रीय बोर्ड परीक्षा का आगाज हुआ था। मंगलवार को हिन्दी पेपर के साथ 10वीं की परीक्षा की शुरुआत हो गई। सूरत जिले में सीबीएसई के कई स्कूल हैं और इन स्कूलों में 10वीं के हजारों विद्यार्थी हैं। प्रतिवर्ष सूरत जिले में सीबीएसई स्कूल की संख्या के साथ विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है।
patrika photo
12वीं की तरह 10वीं की परीक्षा देने आने वाले विद्यार्थियों का स्कूल की ओर से स्वागत किया गया। पहला पेपर होने के कारण कई अभिभावक विद्यार्थियों को स्कूल छोडऩे और लेने आए थे। कुछ दिनों के बाद गुजरात बोर्ड की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी। इसके लिए गुजरात बोर्ड जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। स्कूल प्रशासन भी परीक्षा केन्द्र मिलने पर परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। शिक्षकों को परीक्षा की ड्यूटी आदेश के साथ ही अन्य कर्मचारियों को भी परीक्षा का जिम्मा सौंपा जाने लगा है। सूरत सहित देशभर में सोमवार से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा शुरू हो गई । पहले दिन 12वीं अंग्रेजी का पेपर हुआ । सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षा के समय फेक मेल और मैसेज से विद्यार्थियों को सावधान रहने को कहा है। 12वीं का पहला पेपर होने के कारण कई परीक्षा केन्द्रों पर अभिभावक विद्यार्थियों को छोडऩे पहुंचे थे। परीक्षा खंड में प्रवेश करने से पहले स्कूल की ओर से विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। बोर्ड परीक्षा के चलते स्कूलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। विद्यार्थियों ने बताया कि पहला पेपर अंग्रेजी का सरल आया है। विद्यार्थियों को भ्रमित करने के लिए संदेश वायरल हो रहे हैं। इसलिए बोर्ड ने सूचना जारी की है कि इस तरह के मेल व मैसेज के झांसे में ना आएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो