scriptCBSE RESULT 2018 : सूरत के ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत | CBSE RESULT 2018 : Most schools in SURAT got 100 result in 10th CBSE | Patrika News
सूरत

CBSE RESULT 2018 : सूरत के ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत

– 10वीं सीबीएसइ बोर्ड परिणाम से सूरत के विद्यार्थी खुश
– -अजमेर रीजन का परिणाम लगातार तीसरे साल गिरा

सूरतMay 30, 2018 / 09:13 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat photo

CBSE RESULT 2018 : सूरत के ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत

सूरत.

सीबीएसइ बोर्ड की 10वीं के परिणाम ने सूरत के विद्यार्थियों को खुश कर दिया। शहर की ज्यादातर सीबीएसइ स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है।
सीबीएसइ बोर्ड ने मंगलवार को वेबसाइट पर 10वीं का परिणाम जारी किया। पिछले साल की तरह इस साल भी सूरत की ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। कई विद्यार्थी 10 सीजीपीए हासिल करने में सफल रहे। अजमेर रीजन में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान और दादरानगर हवेली शामिल हैं। इस बार अजमेर रीजन का परिणाम 91.85 प्रतिशत रहा। छात्राओं का परिणाम 94.62 प्रतिशत और छात्रों का 90.06 प्रतिशत रहा है। छात्राओं का परिणाम छात्रों के मुकाबले 4.56 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अजमेर रीजन का परिणाम 93.30 था। वर्ष 2016 में अजमेर रीजन का परिणाम 97.52 प्रतिशत रहा था। पिछले तीन साल से रीजन का परिणाम गिर रहा है। इस साल अजमेर रीजन से 10वीं की परीक्षा में 1,81,318 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। इनमें से 1,80,871 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 1,67,050 से अधिक परीक्षा पास करने में सफल रहे।
surat photo
इन स्कूलों से सभी पास
डीपीएस से 283 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। सभी पास हो गए। 235 ने फस्र्ट क्लास हासिल की है। सिम्तुल वाच्छानी ने 98.2, नरसिम्हन कोवालाई ने 98.2 और अंशिता बंका ने 96 प्रतिशत परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। डीपीएस तापी का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। इस स्कूल के हेत पटेल ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।
वेसू के एल.पी.सवाणी स्कूल का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 19 विद्यार्थियों को ए1, 33 को ए2, 31 को बी1, 26 को बी2, 12 को सी1 और 2 को सी2 ग्रेड मिली है। छात्रा युति पटेल ने विज्ञान विषय में 100 में से 100 अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया।

surat photo
स्कूल का परिणाम भी 100 प्रतिशत

वेसू के एस.डी.जैन स्कूल का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के विस्तृत महेता ने 97.40, अनन्या पोन्गड ने 97.40, आय गर्ग ने 97.20, प्रीति डावरा ने 97, नीतंत शाह ने 97, प्रियाशा नारंग ने 97, अनमोल सराफ ने 97 प्रतिशत हासिल किए। स्कूल के 322 विद्यार्थियों को 75 प्रतिशत अंक मिले हैं। 153 विद्यार्थियों को 90 से अधिक प्रतिशत मिले हैं। 15 विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषयों में 100 में से 100 अंक हासिल किए।
व्हाइट लोटस स्कूल का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। स्कूल का यह प्रथम बैच था। शांति एशियाटिक का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 19 प्रतिशत छात्र 80 से अधिक प्रतिशत प्राप्त करने में सफल हुए। 31 प्रतिशत छात्रों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए। रिया मित्तल, दर्श कुमार, अभय जाड़, भुवन भंडारी और लव खत्री स्कूल के टॉपर्स हैं।
ताप्ती वेली इंटरनेशनल स्कूल का चौथे साल भी परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 17 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल संचालकों ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं। वेसू की जी.डी. गोयन्का स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के खुशाल नंदवाणी ने 97.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। दिव्यांशी तुलसीयान ने 96.2, महिमा श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए। महिमा ने विज्ञान में 100, तेज पटेल ने गणित में 100 अंक हासिल किए हैं। एस.बी.आर. माहेश्वरी स्कूल का परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। स्कूल के 122 विद्यार्थियों में से 31 ने 90 से अधिक, 47 ने 80 से अधिक प्रतिशत हासिल किए हैं। दिपाशा पंड्या ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए।
रेडियंट इंग्लिश एकेडमी का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। आकांक्षा अग्रवाल ने 98, पुरंजय परमार ने 95.80, नमन भूत्रा ने 95.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। खुशी जोगाणी ने 94.60, कनिष्क पटोलीया ने 94.40 , रिशिका गोएन्का ने 94.40 प्रतिशत अंक हासिल किए। जहांगीराबाद के रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा। स्कूल के दो विद्यार्थियों ने ए1, 8 ने ए2 ग्रेड हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया।

Home / Surat / CBSE RESULT 2018 : सूरत के ज्यादातर स्कूलों का परिणाम 100 प्रतिशत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो