scriptइनाम केडॉलर के चक्कर में मेहनत के रूपए चले गए | cheating with Punagam's youth of 30 thousand | Patrika News
सूरत

इनाम केडॉलर के चक्कर में मेहनत के रूपए चले गए

– १७ हजार डॉलर की लॉटरी का झांसा ठगी – पुणागाम के युवक से ठगों ने ३० हजार ऐंठे

सूरतMay 27, 2019 / 10:15 pm

Dinesh M Trivedi

file

इनाम केडॉलर के चक्कर में मेहनत के रूपए चले गए

सूरत. पुणागाम क्षेत्र के एक युवक को १७ हजार ४०० डॉलर की लॉटरी लगने का झांसा देकर ठगों ने उससे ३० हजार ६०० रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी है। पुलिस के मुताबिक आई माता रोड विजयनगर सोसायटी निवासी महेश पुत्र देवजी भालिया के मोबाइल पर शनिवार को द रॉक टीम के नाम से एक मैसेज आया। जिसमें लॉटरी का नम्बर लिखा था और बताया गया था कि आपको १७ हजार ४०० डॉलर का इनाम लगा है। फिर फोन कर बताया गया कि इनाम की राशि सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी। फिर वैरीफिकेशन आदि टैक्स आदि की प्रोसेस के लिए उसे पवनसिंह नाम के व्यक्ति के खाते में रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया। हीरा कारखाने में काम करने वाले महेश ने ३० हजार ६०० रुपए जमा कर दिए लेकिन उसके खाते में इनाम की राशि नहीं आई। उसने दुबारा संपर्क किया तो उसे ४० हजार रुपए और जमा करने के लिए कहा। संदेह होने पर महेश ने अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंनेे फोन बंद कर दिए। इस पर उसने पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई।

Home / Surat / इनाम केडॉलर के चक्कर में मेहनत के रूपए चले गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो