scriptसर्किल ऑफीसर जमीन दलाल से मांगे ३५ हजार .. फिर हुआ ये | Circle officer asked for 35000 from land broker .. It happened again | Patrika News
सूरत

सर्किल ऑफीसर जमीन दलाल से मांगे ३५ हजार .. फिर हुआ ये

surat news : – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सूरत ने नवसारी के सर्कल ऑफीसर समेत दो जनों को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

सूरतNov 15, 2019 / 12:00 pm

Dinesh M Trivedi

सर्किल ऑफीसर जमीन दलाल से मांगे ३५ हजार .. फिर हुआ ये

सर्किल ऑफीसर जमीन दलाल से मांगे ३५ हजार .. फिर हुआ ये

सूरत. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नवसारी जिले की जलालपोर तहसील के सर्किल ऑफीसर समेत दो जनों को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो सूत्रों के मुताबिक प्रांत कचहरी जलालपोर के सर्किल ऑफीसर नवसारी देवजी पार्क अपार्टमेंट निवासी वनराजसिंह सोलंकी और मोटा फलिया निवासी आशीष पटेल ने जमीन दलाल से ३५ हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जमीन दलाल ने अब्रामा गांव में पुरानी शर्त की जमीन अपने क्लाइंट के लिए खरीदी थी। इसके कागजात तैयार कराने के लिए उसने ऑनलाइन आवेदन किया था। वनराज ने आशीष के मार्फत इस काम के लिए रिश्वत मांगी। आशीष ने १० हजार रुपए १३ नवम्बर को ले लिए। शेष २५ हजार गुरुवार को देने के लिए कहा। जमीन दलाल ने इस संबंध में सूरत ब्यूरो में शिकायत की। ब्यूरोकर्मियों ने जाल बिछाया और वनराजसिंह सोलंकी को प्रांत कार्यालय पर २५ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में आशीष पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Home / Surat / सर्किल ऑफीसर जमीन दलाल से मांगे ३५ हजार .. फिर हुआ ये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो