scriptदावा, गंभीर रोगों का हो सकेगा आसानी से इलाज | Claims that serious diseases will be treated easily | Patrika News
सूरत

दावा, गंभीर रोगों का हो सकेगा आसानी से इलाज

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना संघ प्रदेश में भी लागू

सूरतSep 23, 2018 / 10:16 pm

Sunil Mishra

patrika

दावा, गंभीर रोगों का हो सकेगा आसानी से इलाज


सिलवासा. आयुष्मान भारत योजना 2018 से गरीब मरीजों को उत्तम उपचार व स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय बीमा योजना में पहले एक लाख की राशि मदद के तौर पर दी जाती थी, अब इसे बढ़ाकर 5 लाख कर दिया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से प्रदेश के गरीब आदिवासी सीधे लाभान्वित होंगे। आयुष्मान भारत केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को स्वास्थ्य व मेडिकल क्षेत्र में वित्तीय मदद करना है। इस योजना से प्रत्येक गरीब परिवार गंभीर रोगों का आसानी से इलाज करा सकेगा। यह बात प्रशासक प्रफुल्लभाई पटेल ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा सायली मेडिकल कॉलेज ग्राउंड में आयोजित सभा में कही। सभा में सांसद नटूभाई पटेल, प्रशासक के सलाहकार एसएस यादव, डीआइजी बीके सिंह, कलक्टर कण्णन गोपालनाथन, एसपी शरद भास्कर दराड़े, उद्योगपति, ग्राम पंचायतों व नगरपरिषद के चुने हुए प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व लाभार्थी मौजूद थे। समारोह में झारखंड रांची में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत के शुभारंभ का सीधा प्रसारण दिखाया। प्रशासक ने कहा कि जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख से कम है, उन्हें इस योजना में जोड़ा गया है। इससे अधिक आय वाले परिवार न्यूनतम बीमा राशि जमा कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।
5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ 25 सितम्बर को होना था, लेकिन श्राद्धपक्ष के कारण इसे दो दिन पहले कर दिया है। दमण प्रशासन ने दादरा नगर हवेली में भी इसे त्वरित प्रभाव से लागू कर दिया है। आयुष्मान भारत स्कीम में गरीब परिवार जिनके पास कच्चे मकान या घर के जीविकोपार्जन के लिए कोई सदस्य नहीं है, को शून्य बीमा राशि पर 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। अत्यंत पिछड़े क्षेत्र मांदोनी, सिंदोनी, आंबोली, रूदाना, खानवेल, कौंचा, दूधनी, किलवणी, रांधा के गरीब आदिवासी इस योजना में खासतौर से शामिल किए गए हैं। इस योजना के लिए प्रशासन ने वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक आंकड़ों को आधार माना है। चयनित परिवारों को हर साल पांच लाख रुपए तक मुफ्त उपचार मिलेगा। योजना की शुरुआत में सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज शामिल किए गए हैं। समारोह में अतिथियों ने कुछ लाभार्थियों को इ-कार्ड जारी किए।
patrika
जिला उद्योग केन्द्र के सस्पेंड अधिकारी ने की आत्महत्या
सिलवासा. जिला उद्योग केन्द्र के हाल में ही सस्पेंड किए गए प्रबंधन एवं परियोजना अधिकारी जिग्नेश पटेल ने रविवार को सायं 6 बजे अपने निवास पर फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया है। घटनास्थल पर सुसाइट नोट भी मिला है। घटना के बाद थाना पुलिस अधिकारी के बी महाजन, तहसीलदार टीएस शर्मा की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सुसाइट नोट को सील कर दिया है।
जिला उद्योग केन्द्र में जिग्नेश पटेल पर फाइल चोरी का आरोप था। उसके बाद दो माह पहले उसे सस्पेंड कर दिया था। इस घटना की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। सरकारी अधिकारी द्वारा आत्महत्या का यह दूसरा मामला है। गत वर्ष पीडबल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एसएस भोया ने भी अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी।

Home / Surat / दावा, गंभीर रोगों का हो सकेगा आसानी से इलाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो