scriptदिवादांडी माछीवाड में परिवर्तन पेनल ने मारी बाजी | clean sweep in Divadandi Machhiwad | Patrika News
सूरत

दिवादांडी माछीवाड में परिवर्तन पेनल ने मारी बाजी

नवसारी की पांच ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित

सूरतJan 22, 2019 / 08:38 pm

विनीत शर्मा

p

दिवादांडी माछीवाड में परिवर्तन पेनल ने मारी बाजी

नवसारी. नवसारी जिले के जलालपोर व नवसारी तहसील की 5 ग्राम पचायतों के निकाय चुनाव और 15 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव का परिणाम मंगलवार घोषित कर दिया गया। जलालपोर के दिवादांडी माछीवाड गांव में पूर्व सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों के आक्रोष के चलते गांव में सत्ता परिवर्तन हुआ और लोगों ने युवा नेतृत्व को सत्ता सौंप दी।
नवसारी जिले की पांच ग्राम पंचायतों के निकाय चुनाव और 15 ग्राम पंचायतों के उपचुनाव गत रविवार को संपन्न हुए थे। मंगलवार सुबह से ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भीड़ मगणना केंद्र पर जमा होने लगी थी। 9 बजे ईवीएम खुलने के साथ ही रुझान सामने आने लगे। एक के बाद नतीजे आते गए और जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने जुलूस निकालना शुरू कर दिया। ग्राम पंचायतें कम होने के कारण महज दो घंटों के भीतर सारे परिणाम घोषित हो गए थे।
जलालपोर के दिवादांडी माछीवाड ग्राम पंचायत के परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। दिवादांडी माछीवाड गांव में पूर्व उपसरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण ग्रामीणों में नाराजगी थी। ग्रामीणों ने गांव के युवा नेता सुनील टंडेल और उनकी टीम के प्रति समर्थन जताया।
इनके सिर सजा ताज

जलालपोर तहसील के दिवादांडी माछीवाड में सुनील टंडेल, ओंजल में उर्वशी पटेल, माछीवाड में दयाराम टंडेल और कारांखट में गीता पटेल को जीत मिली। नवसारी तहसील के अष्टगाम में उमेश तलावीया, नागधरा में मितेष पटेल और नवा तालाब में ठाकोर हलपति विजयी रहे।

Home / Surat / दिवादांडी माछीवाड में परिवर्तन पेनल ने मारी बाजी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो