scriptकोरोमंडल को मिला क्लोजर नोटिस | Closer Notice to Coromandel | Patrika News
सूरत

कोरोमंडल को मिला क्लोजर नोटिस

दुर्गन्धयुक्त धुआं बना परेशानी

सूरतJan 31, 2019 / 10:17 pm

Sunil Mishra

patrika

कोरोमंडल को मिला क्लोजर नोटिस


वापी. गत दिनों सरीगाम की कोरोमंडल कंपनी में लगी भीषण आग भले ही बुझ गई, लेकिन उससे निकलने वाले धुआं हजारों लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है। पेस्टीसाइड बनाने वाली इस कंपनी के गोदाम में 28 जनवरी को आग लगी थी और कई घंटों के बाद काबू आई थी। उसके बाद भी इसमें से धुआं निकल रहा है। जहरीला धुआं आसपास की कंपनियों के श्रमिकों सहित कई गांवों के लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। घटना को गंभीरता से लेते हुए जीपीसीबी ने कंपनी को क्लोजर नोटिस भी जारी कर दिया है। धुएं के कारण बिगड़े हालत को देखते हुए एक दिन पहले एनडीआरएफ की टीम को भी वड़ोदरा से बुलाया गया है। धुआं बंद करने के लिए रेती फेंकने समेत सभी उपाय किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री और कलक्टर से शिकायत
कंपनी में लगी आग के बाद आसपास के विस्तार में गंभीर स्थिति उत्पन्न होने का आरोप लगाते हुए उमरगाम तालुका पंचायत सदस्य राकेश राय ने मुख्यमंत्री और कलक्टर से शिकायत की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि कंपनी की लापरवाही से हादसा हुआ। शिकायत के अनुसार आग बुझने के बाद भी हवा में फैला रसायनयुक्त धुएं से लोगों में बेचैनी, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत, आंख में जलने समेत कई तकलीफ शुरू हो गई हैं। लाखों लीटर पानी डालने के बाद भी धुआं पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। इससे जल और भूमि को भी नुकसान होने की आशंका है। कंपनी में सुरक्षा मानकों को पूरा न करने तथा क्षमता से अधिक तैयार माल गोदाम मे संग्रहित करने का आरोप लगाते हुए विशेष टीम से जांच की मांग की गई है।

Home / Surat / कोरोमंडल को मिला क्लोजर नोटिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो