scriptभरुच-नर्मदा में बरसे बादल | Clouds rain in Bharuch-Narmada | Patrika News
सूरत

भरुच-नर्मदा में बरसे बादल

नर्मदा बांध का जलस्तर 115.89 मीटर, भरुच जिले की चार तहसीलों में हुई बरसात, पांच तहसील रही सूखी

सूरतJun 21, 2021 / 07:14 pm

विनीत शर्मा

karjan dam

भरुच-नर्मदा में बरसे बादल

भरुच. भरुच व नर्मदा जिले में सोमवार को बरसे बादलों ने माहौल खुशनुमा बना दिया है। केवडिया स्थित सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर 115.89 मीटर दर्ज किया गया। भरुच जिले की चार तहसीलों में सोमवार को बरसात हुई जबकि पांच तहसील सूखी रहीं।
भरुच व नर्मदा जिले में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले दो दिन से बादलों की आवाजाही के बीच बरसात का दौर रुक-रुक कर जारी है। दिन के समय रिमझिम बरसात पिछले तीन दिनों से हो रही है। सोमवार को भरुच जिले में सबसे ज्यादा बरसात वागरा तहसील में 21 मिमी दर्ज की गई। आमोद में 13, जंबूसर में 4 व नेत्रंग में 3 मिमी बरसात हुई।
नर्मदा जिले में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 23 मिमी बरसात देडियापाडा तहसील में और सबसे कम 10 मिमी गरुडेश्वर तहसील में दर्ज की गई। इसके अलावा नांदोद तहसील में 22 मिमी, तिलकवाडा में 18 मिमी व सागबारा में 20 मिमी हुई। बरसात शुरु होने से जिले में ठंडक पसर गई। किसान कृषि कार्य में लग गये हैं।
नर्मदा जिले के बांधों का जलस्तर

नर्मदा जिले में चार बड़े बांध हैं। इनमें नर्र्मदा बांध का जलस्तर 115.89 मीटर, करजन बांध का जलस्तर 102.18 मीटर, नाना काकडीआंबा का जलस्तर 179.15 मीटर और चोपडवाव बांध का जलस्तार 179.15 मीटर है।

Home / Surat / भरुच-नर्मदा में बरसे बादल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो