scriptशिवालयों में गूंजने लगे शंख-घडिय़ाल | Conch clocks echoed in pagoda | Patrika News
सूरत

शिवालयों में गूंजने लगे शंख-घडिय़ाल

शहर के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा, भक्ति व आस्था की बहने लगी त्रिवेणी

सूरतFeb 20, 2020 / 09:20 pm

Dinesh Bhardwaj

शिवालयों में गूंजने लगे शंख-घडिय़ाल

शिवालयों में गूंजने लगे शंख-घडिय़ाल

सूरत. भगवान महादेव के महाशिवरात्रि महापर्व का आयोजन शुक्रवार को सूरत समेत दक्षिण गुजरात में हर्षोल्लास के साथ किया जोगा। इस मौके पर रोशनी से झिलमिल करते शिवालयों में सुबह से देर रात तक भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा, भक्ति व आस्था की त्रिवेणी में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोते लगाएंगे।
शहर के कई प्रमुख शिवालयों में गुरुवार को बाबा भोलेनाथ का विशेष शृंगार किया गया, वहीं, शिवालय रात में रोशनी से झिलमिल करते रहे। शृंगारित शिवालयों में कतारगांव के कंतारेश्वर महादेव मंदिर, रुंढ गांव के रुंढऩाथ महादेव मंदिर, अठवालाइंस के इच्छानाथ महादेव मंदिर, उमरा गांव के रामनाथ घेला, वराछा के कर्मनाथ महादेव मंदिर, पाल रोड पर अटल आश्रम के अलावा ओलपाड में सिद्धनाथ महादेव मंदिर, बारडोली के निकट गलतेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महापर्व के उपलक्ष में शुक्रवार तडक़े से ही जलाभिषेक, रुद्राभिषेक समेत अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो कि चार प्रहर की पूजा शनिवार तडक़े तक जारी रहेगी।

भजनों से महादेव को मनाएंगे


राजस्थान जाट समाज की ओर से महाशिवरात्रि जागरण का आयोजन शुक्रवार रात को परवत पाटिया की वकीलवाड़ी में किया जाएगा। जागरण में राजस्थान से आमंत्रित कलाकार भजन व नृत्य की प्रस्तुति देंगे। इस मौके पर सांसद हनुमान बेनीवाल, राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी समेत कई मेहमान मौजूद रहेंगे।

चलता रहेगा भक्ति का दौर


उधना मुख्य मार्ग पर श्रीदक्षिणाभिमुखी शनि-हनुमान मंदिर आश्रम परिसर में महाशिवरात्रि का पर्व स्वामी विजयानंद महाराज के सानिध्य में मनाया जाएगा। इस दौरान 24 घंटे का रुद्राभिषेक कार्यक्रम तडक़े पांच बजे से शुरू होगा और नर्मदेश्वर महादेव के दर्शन, पूजन, अभिषेक आदि आयोजनों में श्रद्धालु भाग लेंगे।

वाटिका में गूंजेंगे शिवोपचार मंत्र


महाशिवरात्रि चार प्रहर की पूजा का 13वां आयोजन शिव परिवार की ओर से परवत पाटिया की वाटिका टाउनशिप सोसायटी में शुक्रवार शाम साढ़े छह बजे से किया जाएगा। आचार्य पं. देवीदत्त गौड़ के सानिध्य में आयोजित चार प्रहर पूजा में दीप प्रज्ज्वलन, मंत्रोच्चार, रुद्राभिषेक आदि का दौर शनिवार तडक़े पांच बजे तक चलेगा।

यहां भी चलेगा कार्यक्रमों का दौर


पार्ले पोइंट के राधाकृष्ण मंदिर में सुबह से दोपहर तक महाभिषेक व रात्रि में शिव-पार्वती विवाह आदि होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। सोमनाथ महादेव मित्र मंडल, कांवड़ संघ की ओर से चार प्रहर पूजन, महारुद्राभिषेक आदि के आयोजन उधना में आशानगर-1 के श्रीआशापुरा हनुमान मंदिर प्रांगण में किए जाएंगे।

महाशिवरात्रि उत्सव में गूंजेंगे भजन


वेसू के श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में महाशिवरात्रि उत्सव का आयोजन शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस मौके पर शिव का जलाभिषेक, पूजा व रात्रि में भजन संध्या होगी। इसमें स्थानीय गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे। मंदिर प्रांगण में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन, जलाभिषेक के लिए जमा होगी।

शिखर पर फहराएगी महा ध्वजा


अडाजण-पाल में तापी नदी किनारे ओम तापी कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के शिखर पर महाशिवरात्रि के मौके पर शुक्रवार को कई आयोजन किए जाएंगे। इसमें मंदिर के शिखर पर महा ध्वजा फहराई जाएगी और रुद्राभिषेक, रुद्रीपाठ, महायज्ञ, महाआरती, शिव भजन संध्या, घी के कमल आदि के आयोजन किए जाएंगे।

Home / Surat / शिवालयों में गूंजने लगे शंख-घडिय़ाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो