कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने को सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग
सूरतPublished: Dec 04, 2021 11:56:27 pm
भिलाड चेक पोस्ट पर वाहन चालकों की जांच


कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने को सतर्क हुआ स्वास्थ्य विभाग
वापी.वलसाड जिले में कोरोना के धीरे धीरे फिर से बढऩे और ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। इसके कारण भिलाड चेक पोस्ट पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाहन चालकों की जांच के बाद आगे आने दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भिलाड में तैनात हो गई है।
मुंबई से आने वालों की वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट सहित अन्य जांच की जा रही है। वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि जरूरी होने पर कई लोगों का एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। हालांकि सुबह से ही यहां स्वास्थ्य कर्मी तैनात हो जाते हैं। लेकिन कर्मचारियों की कमी के कारण कई वाहन चालक बिना जांच के ही निकल जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ट्रक चालकों की भी जांच नही हो रही है। मौके पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि बाहर से आने वालों की जांच के बाद जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहां स्वास्थ्य कर्मी बढाए जाएंगे जिससे सभी लोगों की जांच की जा सके।