scriptकोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज | Corona now more than 100 patients daily towards the village | Patrika News
सूरत

कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज

– सूरत जिले में 5 मौत, नए 275 भर्ती
– चौबीस घंटे में 266 स्वस्थ हुए

सूरतSep 20, 2020 / 10:29 pm

Sanjeev Kumar Singh

कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज

कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज,कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज,कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज,कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज,कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज

सूरत.

शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण इलाकों में 107 कोरोना पोजेटिव मिले और चार मौतें दर्ज की गई। जबकि सूरत में एक मौत कोरोना से बताई गई है। वहीं ग्रामीण इलाकों में अब तक 235 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह सूरत शहर और जिले में शनिवार को कुल 275 पॉजिटिव मिले। इसमें शहर के रांदेर जोन में एक व्यक्ति की शनिवार को कोरोना संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। वहीं, शहर और जिला मिलाकर कुल 266 पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25,957 हो गई हैं। इसमें 892 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब शहर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 657 हो गई हैं। इसके अलावा शहर में नए 168 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। जिसमें शनिवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 40, रांदेर जोन में 25, वराछा-ए जोन में 21, कतारगाम जोन में 22, सेंट्रल जोन में 12, लिम्बायत जोन में 17, उधना जोन में 16, वराछा-बी जोन में 15 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 19,553 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 17,396 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है। शनिवार को सूरत शहर में 165 और ग्रामीण क्षेत्र में 101 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है। शनिवार को चार मरीजों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले के ग्रामिण क्षेत्रों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं। अब तक 6404 पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें 235 मरीजों की मौत हुई हैं। वहीं 5172 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दो डॉक्टर, 5 बिजनसमैन, 6 छात्र और एक शिक्षक भी पॉजिटिव

न्यू सिविल के कोविड-19 हॉस्पिटल में एनेस्थेसिया डॉक्टर, बैंकर्स हार्ट अस्पताल के असिस्टेंट सर्जन, कपड़ा, कोयला समेत 5 बिजनसमैन, 6 छात्र, जीवन भारती स्कूल के शिक्षक, ओएनजी के जनरल मैनेजर, अडाजन में कलर दुकान, नानपुरा में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी, ऑटो पार्ट्स कर्मचारी, संधियेर यूनियन बैंक के असिस्टेंट मैनेजर, कापोद्रा गारमेंट दुकान कर्मचारी, अदाणी में कर्मचारी, कापोद्रा मानसी फैशन में सुपरवाइजर, ठेकेदार, श्रमिक, हीरा श्रमिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / कोरोना अब गांव की ओर रोजाना 100 से अधिक मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो