scriptकोरोना वैक्सीनेशन : लक्ष्य पाने के लिए दो दिन में इतने लोगों को लगाना होगा टीका | Corona vaccination : to achieve the goal, so many people will have to | Patrika News
सूरत

कोरोना वैक्सीनेशन : लक्ष्य पाने के लिए दो दिन में इतने लोगों को लगाना होगा टीका

शहर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतिम दौर में महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग ने ताकत झोंक दी है। वैक्सीन सेंटरों की संख्या शनिवार को बढ़ाकर 40 से 72 कर दी गई है।

सूरतFeb 07, 2021 / 12:12 am

Ashish Sikarwar

कोरोना वैक्सीनेशन : लक्ष्य पाने के लिए दो दिन में इतने लोगों को लगाना होगा टीका

शहर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतिम दौर में महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग ने ताकत झोंक दी है। वैक्सीन सेंटरों की संख्या शनिवार को बढ़ाकर 40 से 72 कर दी गई है।

सूरत. शहर में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के दूसरे चरण के अंतिम दौर में महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग ने ताकत झोंक दी है। वैक्सीन सेंटरों की संख्या शनिवार को बढ़ाकर 40 से 72 कर दी गई है। दिनभर में कुल 2018 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन ली है। अब तक 41,116 स्वास्थ्यकर्मी और वर्कर्स ने डोज ली।
पीएसएम विभाग अध्यक्ष डॉ. जयेश कोसंबिया ने बताया कि न्यू सिविल में 2500 स्वास्थ्य कर्मचारी है। ज्यादातर प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉक्टर, रेजिडेंट, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ ने वैक्सीन ली जबकि सफाई कर्मचारी, वार्डबॉय समेत अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हिचकिचा रहे हैं। न्यू सिविल में शनिवार को सौ जनों को वैक्सीन दी गई। बड़ी संख्या में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शामिल किया गया है। मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष नायक ने बताया कि राज्य और केंद्र सरकार से 6 फरवरी तक स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीनेशन पूरा करने के निर्देश दिए थे, लेकिन 21 हजार से अधिक ने वैक्सीन नहीं ली। इस टारगेट को पूरा करने के लिए शनिवार को वैक्सीन साइट भी बढ़ाई गई है। अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लेने के लिए कहे। रविवार और सोमवार को भी अभियान जारी रहेगा।

 

शहर में शनिवार को 72 वैक्सीन साइट पर 2018 कर्मचारियों ने वैक्सीन ली है। मनपा के 1440 और 536 स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं। शहर में अब तक 41,116 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन ली है। 13 फरवरी से वैक्सीन के दूसरे डोज की शुरुआत की जाएगी।

 

शहर में टीकाकरण अभियान
जोन सेंटर हेल्थ वर्कर
सेंट्रल 08 185
वराछा-ए 08 412
वराछा-बी 06 137
रांदेर 08 355
कतारगाम 12 198
लिम्बायत 06 160
उधना 09 185
अठवा 15 386
कुल 72 2018

 

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
विभाग संख्या
स्वास्थ्य कर्मचारी 536
महानगरपालिका 1440
शहर पुलिस 42
कुल 2018
नए 31 मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 67 स्वस्थ हुए
शहर में मनपा के आठ जोनों में कोरोना मरीजों की संख्या दो अंकों से घटकर अब सिर्फ एक अंक में हो गई है। सूरत में शनिवार को नए 31 पॉजिटिव मरीज मिले और कोई मौत नहीं हुई। इसके अलावा शहर में नए 27 और जिले में चार पॉजिटिव मिले हैं। शहर और जिला मिलाकर 67 मरीजों को छुट्टी दी गई। अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 52,689 हो गई है। इसमें 1137 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात यह है कि शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 50 से कम हो गई है। शनिवार को कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। मनपा के आठ जोन में कोरोना मरीजों की संख्या दो अंकों से घटकर एक अंक में आ गई है।
अठवा जोन में सर्वाधिक नौ और उधना व लिंबायत में एक-एक केस मिला है। मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 850 है। इसके अलावा शनिवार को नए 27 भर्ती हुए हैं। इसमें छह बिजनसमैन, छात्र, शिक्षक, दुकानदार समेत अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव है। शनिवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 9, रांदेर जोन में 6, कतारगाम, वराछा-ए जोन में 3-3, वराछा-बी, सेंट्रल जोन में 2-2, उधना, लिम्बायत जोन में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक शहर में 39,660 पॉजिटिव मिले, जिसमें 38,654 को छुट्टी दी गई। शनिवार को शहर में 61 और ग्रामीण क्षेत्र में 6 मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 13,029 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,638 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Home / Surat / कोरोना वैक्सीनेशन : लक्ष्य पाने के लिए दो दिन में इतने लोगों को लगाना होगा टीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो