scriptपकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए | Cows fled for fear of being caught | Patrika News
सूरत

पकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए

कत्लखाना ले जाने में असफल रहे बदमाशपशु तस्करी का मामला

सूरतAug 21, 2019 / 09:32 pm

Sunil Mishra

पकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए

पकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए


वापी. सडक़ों पर खुलेआम भटकने वाली गायों ओर गौवंशों को बेहोश कर उन्हें वाहनों में भरकर कत्लखाना ले जाने में असफल रहे बदमाशों ने उन्हें डुंगरी फलिया के पास करवड़ गांव की सीमा में एक मैदान में छोड़ दिया। बुधवार सुबह जब तक लोगों की नजर इन पर पड़ती एक गाय की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस समेत कई संस्थाओं के लोग वहां पहुंच गए थे।
पकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए
एक गाय की मौत हो चुकी थी और एक बेहाश थी
बताया गया है कि बुधवार सुबह लोगों ने दो गायों को मैदान में पड़े देखा, जिन्हें निर्ममता से बांधा गया था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस समन्वय की रेस्क्यू टीम के मुकेश उपाध्याय को सूचना दी। पुलिस समन्वय टीम ने पहुंचकर देखा तो एक गाय की मौत हो चुकी थी और एक बेहाश थी। बाद में सूचना मिलने पर डुंगरा पुलिस और गौरक्षक दल के लोग भी पहुंच गए थे। कहा जा रहा है कि इन दिनों पुलिस द्वारा सघन जांच चलाई जा रही है। इसलिए बदमाशों को पकड़े जाने का डर लगने पर दोनों गायों को यहां फेंक कर चले गए। मौके पर राता पांजरापोल की टीम पहुंच गई और बेहोश गाय का उपचार किया। इससे पहले भी सडक़ पर रात को जमावड़ा लगाए पशुओं को बेहोश कर वाहनों में कत्लखाना ले जाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसी गिरोह के लोगों द्वारा इसे अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। डुंगरा पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

Home / Surat / पकड़े जाने के डर से गायों को फेंक कर भाग गए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो