scriptमार्केट के पास घंटों खड़ी रही शववाहिनी | Crematorium stood for hours near the market | Patrika News
सूरत

मार्केट के पास घंटों खड़ी रही शववाहिनी

ग्लोबल मार्केट के निकट स्मीमेर कोविड-19 होस्पीटल में जारी कोरोना संक्रमितों का उपचार

सूरतJul 09, 2020 / 09:14 pm

Dinesh Bhardwaj

मार्केट के पास घंटों खड़ी रही शववाहिनी

मार्केट के पास घंटों खड़ी रही शववाहिनी

सूरत. दोपहर में काफी देर तक शववाहिनी शवों के साथ गुरुवार को सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल टैक्सटाइल मार्केट की पार्किंग के निकट खड़ी रही, इससे मार्केट के कपड़ा व्यापारियों में भय की लहर दौड़ गई। इस मामले में व्यापारियों की शिकायत पर मार्केट प्रबंधन ने भी प्रशासन को जानकारी दी और तब जाकर शववाहिनी रास्ते में से हटाई गई। सूत्रों ने बताया है कि सहारा दरवाजा के निकट ग्लोबल टैक्सटाइल मार्केट व स्मीमेर मेडिकल कॉलेज व होस्पीटल परिसर में निर्मित मल्टीलेयर पार्किंग में जाने का एक रास्ता कॉमन है और काफी समय से मल्टीलेयर पार्किंग परिसर को प्रशासन कोविड-19 होस्पीटल के रूप में उपयोग कर रहा है। पार्किंग में जाने के लिए व्यापारी व होस्पीटल में प्रवेश के लिए वाहन पिछले दिनों तक एक ही रास्ते से आते-जाते थे, लेकिन कुछ दिन पहले रास्ते में ग्लब्स, मेडिकल सामग्री पड़ी होने से व्यापारियों ने सावधानीवश पार्किंग में जाने के लिए दूसरा रास्ता अपना लिया और होस्पीटल में आने-जाने के लिए उसी रास्ते का उपयोग मेडिकल सुविधा वाले वाहन करते रहे। गुरुवार को उस रास्ते पर एक शववाहिनी वैन आकर खड़ी हुई, जिसके दरवाजे खुले थे और इसमें दो-तीन शव पड़े थे। यह वैन काफी देर तक वहां खड़ी रही, इससे व्यापारियों में संक्रमण का भय फैला और उन्होंने इसका विरोध करते हुए मार्केट प्रबंधन को जानकारी दी। इसके बाद मार्केट प्रबंधन ने मनपा प्रशासन व विधायक हर्ष संघवी आदि को इस बारे में बताया और तब जाकर वो वैन वहां से हटाई गई। बताया है कि बाद में होस्पीटल के अधिकारी वगैरह भी वहां पहुंचे और उन्होंने उक्त स्थल का मौका-मुआयना किया है। व्यापारियों का कहना है कि होस्पीटल के लिए प्रशासन को मुख्य मार्ग का उपयोग करना चाहिए, ताकि व्यापारी बगैर भयभीत हुए व्यापारिक कामकाज कर सकें।

Home / Surat / मार्केट के पास घंटों खड़ी रही शववाहिनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो