scriptयज्ञ स्थल पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ | Crowd of pilgrims growing at the yagya site | Patrika News
सूरत

यज्ञ स्थल पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रूद्र चंडी महायज्ञ में धार्मिक अनुष्ठान जारीराजस्थान पत्रिका ने भी लगाया स्टॉल

सूरतFeb 09, 2019 / 06:21 pm

Sunil Mishra

patrika

यज्ञ स्थल पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़


सिलवासा. मानव जाति सेवा समिति की ओर से लवाछा में आयोजित रुद्रचंडी महायज्ञ में चौथे दिन शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। यज्ञ अनुष्ठान में दादरा, लवाछा के अलावा आमली और सिलवासा के श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। यज्ञ स्थल पर प्रत्येक दिन हवना आदि के बाद भजन कीर्तनों में भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है।
महायज्ञ में राजस्थान पत्रिका ने स्टॉल लगाई
नौ दिवसीय रुद्रचंडी महायज्ञ में राजस्थान पत्रिका ने स्टॉल लगाई है। स्टॉल पर लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

patrika
21 कुंडों में एक साथ आहुतियां दी
यज्ञादि कार्यों के दौरान श्रद्धालुओं ने यज्ञशाला की परिक्रमा की। दोपहर को यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। हवनादि के दौरान आचार्य राजेश तिवारी की अगुवाई में बनारस, देवरिया व कोलकाता से आए पंडितों के दल ने मंत्र पढ़े और 21 कुंडों में एक साथ आहुतियां दी। हवन में बैठे यजमानों ने पंडितों के उच्चारणों का अनुसरण किया। पंडितों ने प्रत्येक मंत्र का सरलार्थ करते हुए समझाया और यज्ञ की महिमा का बखान किया। शाम को भजन कीर्तन में भी बड़ी संख्या मेंं श्रद्धालु पहुंचे। मुख्य आयोजक नागेन्द्र सिंह, आशीष ठक्कर, संजय अग्रवाल, विजय प्रकाश विजयवर्गीय, अनिल दीक्षित, जगनारायण पांडे आदि ने यज्ञ स्थल पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं का आभार जताया। आयोजकों ने अधिक से अधिक लोगों को यज्ञ का पुण्य कमाने का आग्रह किया है। यज्ञ शाला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। यज्ञ के बाद पंडितों ने श्रद्धालुओं को रुद्र चंडी यज्ञ की महिमा के बारे में समझाया।

Home / Surat / यज्ञ स्थल पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो