scriptतौकते साइक्लोन से निपटने की तैयारी | Cyclone Taukate, Valsad, Fishermen, Sea | Patrika News
सूरत

तौकते साइक्लोन से निपटने की तैयारी

वलसाड जिले के 88 गांवों में अलर्ट जारी, मछुआरों को समुद्र से वापस बुलाया
 

सूरतMay 16, 2021 / 12:33 am

Gyan Prakash Sharma

तौकते साइक्लोन से निपटने की तैयारी

तौकते साइक्लोन से निपटने की तैयारी

वलसाड. अरब सागर में तोकते साइक्लोन आने की चेतावनी को देखते हुए वलसाड जिला प्रशासन ने 88 गांवों में अलर्ट जारी किया है। तटीय इलाके के लोगों के स्थानांतरण की तैयारी भी की गई है। प्रशासन द्वारा समुद्र किनारे स्थित गांवों को जरूरत पडऩे पर स्थानांतरण के लिए 89 होम शेल्टर तैयार किया है। इसमें करीब दस हजार लोग रह सकते हैं। जिले के कोसंबा, दांती, मगोद डुंगरी के अलावा पारडी एवं उमरगाम तालुका के कई गांव में सावधान रहने की सूचना दी गई है। प्रशासन की सूचना के बाद समुद्र में गए मछुआरे लौटने लगे हैं। प्रशासन ने भी लोगों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी है। संबंधित विभागों को तूफान आने की स्थिति में हर संभावित स्थिति से निपटने की तैयारी के निर्देश दिए।

तूफान की आशंका, प्रशासन सतर्क


सिलवासा. अरब सागर में बन रहे चक्रवाती तूफान तौकते ने परिवर्तित होकर तूफानी रूप धारण कर लिया है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे समुद्र में रहकर काफी ऊर्जा जुटाने के बाद यह तुफान उत्तर व उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है। बताया जा रहा है कि सोमवार को तौकते गुजरात के समुद्र तट पर विकराल रूप धारण कर सकता है, जिसके प्रभाव से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा व भारी बारिश की आशंका है। तूफान के प्रभाव से दादरा नगर हवेली में भी भारी बारिश की आशंका है। दानह कलक्टर कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया है कि मछुआरे समुद्र में ना जाएं। जो मछुआरे समुद्र में गए हुए हैं, उन्हें भी वापस बुलाया गया है। चक्रवात से बचने के लिए व्यापारियों को दुकान के होर्डिंग, बैनर वगैरह हटाने के निर्देश भी दिए गए हैं। चक्रवात से आम की फसल को ज्यादा नुकसान हो सकता है। किसानों को पके फलों को पेड़ों से उतारने के भी निर्देश दिए गए हैं।

Home / Surat / तौकते साइक्लोन से निपटने की तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो