scriptपासा एक्ट में दमण के तीन लोग गिरफ्तार | Daman three people arrested in Das Act | Patrika News
सूरत

पासा एक्ट में दमण के तीन लोग गिरफ्तार

दमण में पहली बार पासा का उपयोगचुनाव में आपराधिक गतिविधियों को रोकने का प्रयास

सूरतMar 15, 2019 / 07:36 pm

Sunil Mishra

patrika

पासा एक्ट में दमण के तीन लोग गिरफ्तार


दमण. दमण जिला मजिस्ट्रेट संदीप कुमार ने एक आदेश जारी कर तीन लोगों के खिलाफ पासा लगाकर उन्हें गिरफ्तार करवाया है। उनके खिलाफ लूट, चोरी, शराब की हेराफेरी और हफ्ता वसूली सहित अन्य मामले दर्ज हैं। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस ने शीतल केशव पटेल निवासी कडैया भीमपुर, संदीप पटेल निवासी टाकी फलिया डाभेल, नितिन भीमा पटेल निवासी तलाव फलिया मोटी दमण को पकड़ा है। इन तीनों को 12 दिनों के अन्दर एडवायजरी बोर्ड में रखा जाएगा उनके बाद कम से कम 1 साल की सजा का प्रावधान है। सूत्रों ने बताया कि चुनाव से पहले और भी असामाजिक तत्वों को पासा में डाल सकते हैं। दमण में पहली बार असामाजिक तत्वों को कंट्रोल में करने के लिए पासा का उपयोग किया गया है।
गला दबाकर युवक की हत्या
वलसाड. उमरगाम के देवधाम ओमनाथ की चाल में एक युवक की गला दबाकर हत्या करने का मामला थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस के अनुसार अनिल रामपाल अपने भाई प्रदीप पाल के साथ रहता था। दो दिन पहले रात में प्रदीप अपने रूम पर पहुंचा तो वह अंदर से बंद था और अंदर से झगड़ा होने की आवाज आ रही थी। उसने आवाज लगाई तो अंदर से प्रदीप कमलेश कुमार पाल नामक युवक बाहर निकला और प्रदीप से कहा कि वह अनिल की हत्या कर चुका है। जब प्रदीप कमरे में गया तो उसका भाई अनिल बेहोशी की हालत में पड़ा था। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी प्रदीप कमलेश पाल को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो