scriptSurat/ अनिवार्य यूनिफॉर्म का आदेश वापस लेने की मांग | Demand to withdraw mandatory uniform order | Patrika News
सूरत

Surat/ अनिवार्य यूनिफॉर्म का आदेश वापस लेने की मांग

गुजरात राज्य ऑटो रिक्शा फेडरेशन ने सौंपा ज्ञापन

सूरतJul 16, 2020 / 09:41 pm

Sandip Kumar N Pateel

Surat/ अनिवार्य यूनिफॉर्म का आदेश वापस लेने की मांग

Surat/ अनिवार्य यूनिफॉर्म का आदेश वापस लेने की मांग

सूरत। राज्य सरकार की ओर से राज्य में ऑटो चालकों के लिए नीले रंग का अप्रेन यूनिफॉर्म के तौर पर अनिवार्य करने के आदेश का अब राज्यभर में विरोध हो रहा है और इस निर्णय को वापस लेने की मांग की जा रही है। गुरुवार को गुजरात राज्य ऑटो रिक्शा फेडरेशन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप इस निर्णय को रद्द करने की मांग की।
फेडरेशन के प्रमुख जयंती प्रजापति ने बताया कि लॉक डाउन के बाद चार महीने से ऑटो चालक बेकार है और आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। सरकार की ओर से विभिन्न वर्ग और उद्योगों के लिए पैकेज की घोषणाएं की गई, लेकिन मांग के बावजूद ऑटो चालकों के लिए कोई आर्थिक सहायता की जरूरत नहीं समझी है। ऑटो चालकों के पास घर का गुजारा चलाने तक के पैसे नहीं है और इस बीच सरकार ने ऑटो चालकों के लिए अनिवार्य रूप से यूनिफॉर्म पहनने का आदेश जारी किया है, जो ऑटो चालकों से अन्याय है और हम इसका पुरजोर विरोध करते है। उन्होंने ज्ञापन के जरिए इस निर्णय को वापस लेने की और ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

Home / Surat / Surat/ अनिवार्य यूनिफॉर्म का आदेश वापस लेने की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो