गुरफान हत्याकांड के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
- पत्नी की बीमारी के चलते पेरोल मिलने पर हुआ था जेल से फरार
- He was absconding from jail after getting parole due to his wife's illness

सूरत. क्राइम ब्रांच ने तीन साल पूर्व हत्या के मामले में पकड़े जाने के बाद परोल जंप कर फरार हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लिम्बायत मारुतिनगर निवासी अकरम शाह (30) 2018 में अपने साथियों के साथ मिल कर गुरफान मंसूरी की हत्या कर दी थी।
लिम्बायत के शाहपुरा इलाके में स्थित सना किराणा स्टोर के सामने उन्होंने गुरफान व उसके मित्रों को रोक कर उनसे झगड़ा किया था। फिर तलवार , हॉकी समेत अन्य हथियारों से हमला कर उसे मौत के घाट उतार डाला था। इस मामले में पुलिस ने अकरम के अलावा समीर, नाजिम, कादीर, फत्तु व सलमान को गिरफ्तार किया था।
सभी को न्यायिक हिरासत में लाजपोर जेल भेज दिया था। पिछले साल पत्नी की बीमारी के चलते कोर्ट से सात दिन की पेरोल मंजूर होने पर वह गायब हो गया था। उसकी सूचना मिलने पर रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया। गुरफान हत्याकांड के मामले में वांछित आरोपी गिरफ्तार
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज