scriptdiamond news- दिवाली के बाद अब हीरा उद्योग में खुशी का माहौल…. | diamond news- happy days for diamomd industry | Patrika News
सूरत

diamond news- दिवाली के बाद अब हीरा उद्योग में खुशी का माहौल….

हांगकांग इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो में बंधी आश

सूरतDec 02, 2019 / 08:23 pm

Pradeep Mishra

diamond news- दिवाली के बाद अब हीरा उद्योग में खुशी का माहौल....

diamond news- दिवाली के बाद अब हीरा उद्योग में खुशी का माहौल….

सूरत
हांगकांग में आयोजित इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो से मंदी के दौर से गुजर रहे हीरा उद्यमियों के लिए अच्छी खबर आई है। चार दिवसीय एग्जिबिशन के दौरान ज्वैलर्स के अच्छे ऑर्डर मिले।
हांगकांग ज्वैलरी मैन्युफैक्चर एसोसिएशन की ओर से 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार दिवसीय इन्टरनेशनल ज्वैलरी शो का आयोजन किया गया था। इसमें हांगकांग, चीन, भारत सहित कई देशों के डायमंड मैन्युफैक्चर्स ने अपने स्टॉल रखे थे। सूरत के एक ज्वैलर मैन्युफैक्चर निलेश बोडकी ने बताया कि सूरत, मुंबई और भारत में से कई ज्वैलरी मैन्युफैक्चर्स इस एग्जिबिशन में शामिल हुए थे। एग्जिबिशन में बड़ी संख्या में विजिटर्स आए और मध्यम और ज्यादा कीमत की ज्वैलरी के लिए अपेक्षा से ज्यादा ऑर्डर दिया। बोडकी का कहना था कि फिलहाल भारत में दिवाली वेकेशन के कारण हीरों का उत्पादन कम था। इसलिए हीरा उद्यमियों को लाभ मिल सकता है। ज्वैलरी शों में मिले ऑर्डर के कारण व्यापार बढऩे की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि दिवाली के पहले मंदी के कारण सूरत के हीरा उद्योग में बड़ी संख्या में कारखाने बंद हो गए थे।

Home / Surat / diamond news- दिवाली के बाद अब हीरा उद्योग में खुशी का माहौल….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो