scriptहीरा कारखानों में उडऩे लगी धूल? | Dirt in diamond factories? | Patrika News
सूरत

हीरा कारखानों में उडऩे लगी धूल?

हीरा उद्योग में 20 प्रतिशत कारखानों में उत्पादन बंदपॉलिश्ड हीरों की कीमत कम होने के कारण चिंतित उद्यमी

सूरतJun 24, 2019 / 09:32 pm

Pradeep Mishra

file

हीरा कारखानों में उडऩे लगी धूल?

सूरत
हीरा उद्योग में रफ हीरों की खरीद कीमत की अपेक्षा पॉलिश्ड हीरों की कीमत कम होने के कारण कई हीरा उद्यमियों ने हीरों का उत्पादन कम कर दिया है। कुछ हीरा उद्यमियों ने हीरों के कारखानों में उत्पादन ही बंद कर दिया है।
हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमरीका, यूरोप और चीन आदि देशों में से पॉलिश्ड हीरों की मांग घटने के कारण स्थानीय बाजार में पॉलिश्ड हीरों की कीमत घट गई है। पिछले तीन महीने की बात करें तो पॉलिश्ड हीरों की कीमत में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस कारण छोटे हीरा उद्यमियों की हालत पतली हो गई है। उन्हें लागत कीमत की अपेक्षा कम कीमत पर हीरे बेचने पड़ रहे हैं। शुरु में कुछ दिनों तक हीरा उद्यमियों ने स्टोक किया, लेकिन अब उनकी पूंजी फंस जाने के कारण कम कीमत पर बेच रहे हैं।मंदी की इस परिस्थिति में उत्पादन करने के स्थान पर हीरा उद्यमियों ने कारखानों में कामकाज बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि फिलहाल 20 प्रतिशत हीरों के कारखानों में उत्पादन बंद है।

Home / Surat / हीरा कारखानों में उडऩे लगी धूल?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो