scriptइ-टिकट एजेंट पकड़ा गया, दुकान से 31 टिकट जब्त | E-ticket agent caught, 31 tickets seized from shop | Patrika News
सूरत

इ-टिकट एजेंट पकड़ा गया, दुकान से 31 टिकट जब्त

निजी आइडी से टिकट बना कर ग्राहकों से पचास से डेढ़ सौ रुपए अधिक लेता था

सूरतAug 16, 2019 / 09:31 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

इ-टिकट एजेंट पकड़ा गया, दुकान से 31 टिकट जब्त

सूरत.

पश्चिम रेलवे के मुम्बई रेल मंडल से विजिलेंस अधिकारी ने बुधवार को सिलवासा झंडा चौक के पास आरव सॉल्यूशन नाम की दुकान पर छापा मार कर एक इ-टिकट एजेंट को गिरफ्तार किया है। दुकान से 31 इ-टिकट बरामद हुए, जिनकी कीमत 55 हजार 416 रुपए बताई गई है।

मुम्बई रेल मंडल चर्चगेट से विजिलेंस अधिकारी हरीश तिवारी ने स्थानीय पुलिस के साथ सिलवासा के अमली रोड पर झंडा चौक के पास दुकान पर छापा मार कर राहुल सुरेश भावसार को गिरफ्तार किया। दुकान से हार्ड डिस्क, निजी आइडी-पासवर्ड लिस्ट, विजिटिंग कार्ड, आइआरसीटीसी का लाइसेंस बरामद किया गया। विजिलेंस अधिकारी को सूचना मिली थी कि राहुल निजी आइडी से ग्राहकों को टिकट बनाकर देता है। राहुल ने माना की वह निजी आइडी से टिकट बना कर ग्राहकों से पचास से डेढ़ सौ रुपए अधिक लेता था।

बस स्टैंड पर प्लास्टिक बोटल क्रशर मशीन लगाई

सूरत. काकरापार न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा मांडवी और व्यारा बस स्टैंड पर 10.33 लाख रुपए के खर्च से दो प्लास्टिक बोटल क्रशर मशीनें लगाई गई हंै। इनका लोकार्पण एक्जुकेटिव डायरेक्टर अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर सी.एस.आर चेयरमैन एम.वी. परीख, मांडवी नगर पालिका प्रमुख डॉ. आशीष उपाध्याय, चीफ ऑफिसर बारिया, डिपो मैनेजर छत्रीवाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Home / Surat / इ-टिकट एजेंट पकड़ा गया, दुकान से 31 टिकट जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो