FEE ISSUE : एफआरसी ने कई स्कूलों की फीस जारी की

Divyesh Kumar Sondarva | Publish: Sep, 04 2018 08:16:59 PM (IST) Surat, Gujarat, India
- एस.डी.जैन और वाइट लोटस स्कूल समेत कई बड़े स्कूलों की फीस निर्धारित
- शैक्षणिक सत्र 2017-19 के फीस का ढांचा अब हुआ जारी
सूरत.
सूरत जोन की एफआरसी ने शुक्रवार को कई स्कूलों की फीस का ढांचा जारी किया है। इसमें एस.डी.जैन और वाईट लोटस समेत कई बड़े स्कूलों के नाम शामिल हैं। एफआरसी की ओर से जारी फीस के ढांचे में स्कूलों की फीस में कटौती की गई है। शुक्रवार को जारी सूची शैक्षणिक सत्र 2017-18 की फीस का ढांचा है।
एफआरसी ने शहर के कई स्कूलों की सूची जारी की है। इन स्कूलों की फीस एफआरसी ने निर्धारित कर दी है। इसमें वे स्कूल भी शामिल हैं, जिनके खिलाफ अभिभावक लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और धरना भी दिया, लेकिन स्कूलों पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा स्कूल ने आंदोलन करने वाले अभिभावकों के बच्चों पर कार्रवाई की। स्कूल से बच्चों को निकाल दिया तथा उन्हें एलसी थमा दिया गया। एफआरसी की ओर से जारी सूची में एस.डी.जैन, वाइट लोटस, जे.बी. डायमंड, ग्लोबल इंन्टरनेशनल, टी.एम.पेटल, वी.केयर इन्टरनेशनल, माहेश्वरी विद्यापीठ, किड्स प्लेनेट स्कूलों के नाम शामिल हैं। इन स्कूलों की फीस में 5 हजार से लेकर 36 हजार रुपए तक की कमी की गई है। यह फीस शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए तय की गई है।
वेबसाइट पर जारी की गई स्कूलों सूची
सूरत जोन एफआरसी के अधिकार क्षेत्र में समग्र दक्षिण गुजरात के स्कूल शामिल हैं। दक्षिण गुजरात के कई स्कूलों ने एफआरसी में प्रपोजल और एफिडेविट जमा नहीं करवाए है। इन स्कूलों ने पहले सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका का हवाला दिया था, इसलिए सरकार और डीइओ ने इन पर कार्रवाई नहीं की। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक सभी स्कूलों को प्रपोजल और एफिडेविट जमा करने का निर्देश दिया था। सूरत जोन एफआरसी 31 जुलाई की देर रात तक प्रपोजल और एफिडेविट का इंतजार करती रही। कई स्कूलों ने एफिडेविट और प्रपोजल जमा नहीं करवाए। ऐसे कितने स्कूल है, इसकी पुख्ता जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी और एफआरसी के पास नहीं है। जिन स्कूलों के नाम जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के पास हैं, उन्हीं की सूची शुक्रवार को वेबसाइट पर जारी की गई। इस सूची में सिर्फ सूरत के स्कूलों के नाम हैं। इन सभी को 4 अगस्त तक का समय दिया गया है। इस अवधि में प्रपोजल और एफिडेविट जमा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जिले में कितने स्कूल जवाब नहीं
निजी स्कूलों की फीस पर लगाम कसने के लिए राज्य सरकार ने एफआरसी का गठन किया है। दक्षिण गुजरात के सूरत, वलसाड, भरुच, नवसारी, तापी, नर्मदा और डांग जिलों की स्कूलों की फीस तय करने का जिम्मा सूरत जोन की एफआरसी को सौंपा गया है, लेकिन सूरत जोन की एफआरसी के पास आज भी यह जानकारी नहीं है कि दक्षिण गुजरात के जिलों में कितने स्कूल हैं। जिन स्कूलों ने एफिडेविट और प्रपोजल भेजे हैं, उनके संबंध में एफआरसी कार्य कर रही है। एफआरसी के पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं है कि जिले में कितने स्कूल हैं, कितनों ने एफिडेविट और प्रपोजल जमा किए हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में होने का हवाला देकर एफआरसी आंकड़ों से बचने का प्रयास कर रही है।
एफिडेविट और प्रपोजल नहीं दिए
वनिता विश्राम में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से एक बैठक आयोजित हुई। इसमें शाला विकास संकुल समिति के अधिकारियों को बुलाया गया। कितने स्कूलों ने एफिडेविट और कितनों ने प्रपोजल जमा नहीं किए, बैठक में इस पर चर्चा की गई। जिला शिक्षा अधिकारी के पास ऐसे कई स्कूलों के नाम हैं, जिन्होंने एफिडेविट और प्रपोजल नहीं दिए हैं, लेकिन इनके पते और संपर्क नंबर नहीं है। शाला संकुल समिति के अधिकारियों को इन स्कूलों के नाम देकर इनके पते और संपर्क नंबर खोजने को कहा गया है।
बड़े स्कूलों के मामले में भी बेखबर
शहर के कई बड़े स्कूलों ने न एफआरसी और जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशों का पालन किया, न सरकार के आदेश का। उन्होंने अपनी मर्जी के अनुसार फीस वसूली है। ऐसे स्कूलों ने प्रपोजल जमा किए या नहीं, इसकी भी एफआरसी को जानकारी नहीं है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज