scriptसूरत में फिर सौ से कम मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 103 स्वस्थ हुए | Fewer than a hundred patients admitted to Surat, no deaths, 103 recove | Patrika News
सूरत

सूरत में फिर सौ से कम मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 103 स्वस्थ हुए

– जिले में अब तक 12,932 कोरोना मरीज मिले

सूरतJan 24, 2021 / 10:00 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत में फिर सौ से कम मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 103 स्वस्थ हुए

सूरत में फिर सौ से कम मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 103 स्वस्थ हुए

सूरत.

शहर और ग्रामीण में शनिवार को नए 92 कोरोना पॉजिटिव मिले। सूरत जिले से मौत के कोई समाचार नहीं हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर कुल 103 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं।
शहर और ग्रामीण में कोरोना के नए मरीजों की संख्या सौ से कम हो गई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 849 हैं। इसके अलावा बुधवार को नए 75 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें शनिवार को सबसे अधिक अठवा जोन में 17, रांदेर जोन में 15, कतारगाम जोन में 10, वराछा-ए तथा वराछा-बी जोन में 8-8, सेंट्रल जोन में 11, उधना जोन में 4 और लिम्बायत जोन में 2 कोरोना मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 39,040 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 37,809 को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई हैं। शनिवार को सूरत शहर में 85 और ग्रामीण क्षेत्र में 18 पॉजिटिव मरीजों को छुट्टी मिली हैं। जिले में अब तक 12,932 कोरोना मरीज मिले है जिसमें 12,455 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
दो डॉक्टर, पांच बिजनसमैन और 5 छात्र पॉजिटिव

निजी अस्पताल में दो डॉक्टर, टैक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन, ट्रेडिंग समेत 5 बिजनसमैन, 5 छात्र, एलएंडटी में इंजीनियर, सार्वजनिक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर, उधना में बीओबी में कर्मचारी, दलाल, पांडेसरा में मार्केटिंग, चौटा बाजार में साबुन का दुकानदार, दिल्ली में किराणा दुकान व्यापारी, मार्केट में कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
एक स्कूल कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

शहर में 61 स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को 3412 छात्र तथा स्कूल के कर्मचारियों की जांच की। इसमें अठवा जोन में पारले प्वॉइंट दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक कर्मचारी पॉजिटिव मिला है। उसे आइसोलेट कर इलाज शुरू किया है। पिछले कुछ दिनों से मनपा स्वास्थ्य विभाग की टीम नियमित स्कूलों में जाकर कोरोना रैपिड एंटीजेन टेस्ट कर रही है।

Home / Surat / सूरत में फिर सौ से कम मरीज भर्ती, कोई मौत नहीं, 103 स्वस्थ हुए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो