scriptअक्टूबर में पहली बार 165 मरीज ही कोरोना के मिले, 27 सितम्बर को मिले थे 160 | For the first time in October, 165 patients were found from Corona, 16 | Patrika News
सूरत

अक्टूबर में पहली बार 165 मरीज ही कोरोना के मिले, 27 सितम्बर को मिले थे 160

– सूरत जिले में नए 227 भर्ती, 3 मौत, 242 स्वस्थ हुए
– कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 34000 पार

सूरतOct 20, 2020 / 10:43 pm

Sanjeev Kumar Singh

अक्टूबर में पहली बार 165 मरीज ही कोरोना के मिले, 27 सितम्बर को मिले थे 160

अक्टूबर में पहली बार 165 मरीज ही कोरोना के मिले, 27 सितम्बर को मिले थे 160

सूरत.

शहर और जिले में सोमवार को 227 कोरोना पॉजिटिव मिले और तीन जनों की मौत हुई है। इसमें शहर के उधना पांडेसरा और रांदेर में एक वृद्ध समेत दो जनों की संक्रमण से अस्पताल में मौत हो गई। दोनों को डायबिटिज और ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी। वहीं, जिले में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा शहर में इस माह सबसे कम 165 और जिले में 62 पॉजिटिव मिले हैं। वहीं, कुल 242 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई हैं। अब सूरत जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 34,154 हो गई हैं। इसमें से 984 की मौत हो चुकी है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को शहर में नए 165 पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें सबसे अधिक अठवा जोन में 35, कतारगाम जोन में 24, वराछा-ए जोन में 20, रांदेर जोन में 25, उधना जोन में 19, लिम्बायत जोन में 10, वराछा-बी जोन में 19, सेंट्रल जोन में 14 कोरोना मरीज मिले हैं।

तीन डॉक्टर, 6 बिजनसमैन और 8 हीरा श्रमिक भी पॉजिटिव

न्यू सिविल में कोविड-19 हॉस्पिटल के डॉक्टर, एक कर्मचारी, निजी अस्पताल के डॉक्टर, एक एनेस्थेटिस्ट, 8 हीरा श्रमिक, टेक्सटाइल, कंस्ट्रक्शन समेत 6 बिजनसमैन, दो छात्र, ब्रोकर, कंस्ट्रक्शन वर्क व एम्ब्रोयडरी का कर्मचारी, पीओपी वर्कर, कामरेज शुगर फैक्ट्री कर्मचारी, कतारगाम यूनियन बैंक के मैनेजर, भागल सूरत पिपल्स बैंक के मैनेजर, कैशियर, उमरा में सूरत पिपल्स बैंक कर्मचारी, ओएनजीसी में कर्मचारी, एलआइसी एजेंट, होम प्रोडक्ट सप्लायर, मार्केटिंग, ऑटो गैरेज मालिक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Home / Surat / अक्टूबर में पहली बार 165 मरीज ही कोरोना के मिले, 27 सितम्बर को मिले थे 160

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो